बंद कोयला खदान में 7 वर्षीय मासूम का शव मिलने से हड़कंप,पांच दिन से लापता था बच्चा, संदिग्ध हालात में मौत से उठे कई सवाल
शहडोल। जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र से एक बेहद गंभीर और चिंताजनक मामला सामने आया है। यहां पांच दिनों से लापता 7 वर्षीय मासूम ऋतिक कोल का शव एक बंद पड़ी कोयला खदान में भरे पानी से बरामद किया गया है। शव की स्थिति और घटनाक्रम को देखते हुए मामला संदिग्ध माना जा रहा है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी और भय का माहौल बन गया है।जानकारी के अनुसार, झिल्ली दफाई निवासी ऋतिक कोल बीते पांच दिनों से लापता था। परिजनों ने धनपुरी थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बच्चे की तलाश के लिए पुलिस के साथ-साथ परिजन और स्थानीय लोग भी लगातार प्रयास कर रहे थे। बच्चे की जानकारी देने वाले के लिए इनाम की घोषणा भी की गई थी, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका।
खदान में भरे पानी से मिला शव
मंगलवार को धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बगैय्या नाला के पास स्थित बंद पड़ी कोयला खदान में पानी में एक बच्चे का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची धनपुरी पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और प्रारंभिक जांच शुरू की।
परिस्थितियों ने बढ़ाई आशंका
शव मिलने की परिस्थितियां सामान्य नहीं मानी जा रही हैं। लापता होने के कई दिनों बाद इस तरह बंद खदान से शव का मिलना कई गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।

पुलिस जांच में जुटी
इस संबंध में धनपुरी थाना प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो ने बताया कि एक 7 वर्षीय बच्चा बीते पांच दिनों से लापता था, जिसका शव बगैय्या नाला के पास एक बंद खदान में पानी से बरामद किया गया है। मामले में मर्ग कायम कर हर पहलू से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी।
परिजनों में मातम, इलाके में शोक
मासूम की मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। लोग इस घटना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और बंद खदानों की निगरानी पर भी सवाल उठा रहे हैं।