कोतवाली पुलिस पर हमला, महिलाओं ने छत पर चढ़कर शुरु किया पथराव
एएसआई दिलीप सिंह सहित 4 पुलिसकर्मी घायल
लूट और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला हुआ फरार
भोपाल। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 1.30 बजे बदमाश की तलाश में दबिश देने गई पुलिस पार्टी पर अपराधी और उसके परिजनों ने हमला कर दिया। पत्थर लगने से दो एएसआई सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। बजरिया पुलिस के मुताबिक कोतवाली पुलिस ने चोरी के मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने लूट और चोरी की कई वारदातें फिरोज उर्फ लुटेरा के साथ मिलकर करना कबूल किया। उधर पुलिस को मुखबिरों से पता चला कि फिरोज स्टेशन बजरिया इलाके के सिकंदरी सराय में रहने वाले बदमाश सोहेल उर्फ पंचर के घर छिपा हुआ है।
इस पर कोतवाली के एएसआई जितेंद्र केवट 4 सिपाहियों को साथ लेकर स्टेशन बजरिया थाने पहुंचे। वहां से बजरिया थाना के एएसआई दिलीपसिंह भी 5 सिपाहियों के साथ टीम में शामिल हो गए। रात 1.30 बजे सिकंदरी सराय की संकरी गली से होकर टीम सोहेल पंचर के घर के सामने पहुंची। पुलिस ने सोहेल को आवाज लगाई। इस दौरान घर की महिलाओं ने छत पर चढ़कर पथराव शुरु कर दिया। इस दौरान मोहल्ले के कुछ युवकों ने भी पुलिस से मारपीट शुरु कर दी। मौका पाकर फिरोज घर के पिछले दरवाजे से फरार हो गया। उधर घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी जहांगीराबाद सलीम खान के नेतृत्व में 3 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। पथराव में एएसआई दिलीप सिंह,जितेंद्र केवट व एक सिपाही घायल हो गया।