थानगांव में युवा दिवस के रूप में मनाया गया स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन
(कमलेश मिश्रा 9644620219)
बिजुरी । श्री सत्य साँई सेवा थानगांव द्वारा स्वामी विवेकानन्द जयंती एवम युवा दिवस के उपलक्ष्य में हाई स्कूल थानगांव के प्रांगण में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती समारोह मनाई गई। जयंती समारोह में उनके तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।ततपश्चात सूर्य नमश्कार किया गया। इस बीच बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिता आध्यात्मिक प्रश्रोत्तरी,रंगोली,सामान्य ज्ञान,तर्क ज्ञान आदि कार्यक्रम आयोजित की गई। प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को कलम, कॉपी देकर सम्मानित किया गया।बच्चे, आचार्य, आचार्या सहित संच के पदाधिकारी उपस्थित हुए। कार्यक्रम में समिति के सदस्य भगवान दास द्विवेदी, नर्मदा सिंह,किरण गुप्ता,देवेन्द्र द्विवेदी,प्रकाश पांडेय,विजय शर्मा,विनय द्विवेदी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।