ठेका श्रमिको ने सौपा ज्ञापन
Ajay Namdev-7610528622
चचाई। विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक व पूर्व ऊर्जा मंत्री बिसाहूलाल सिंह के प्रथम विद्युत नगरी चचाई आगमन पर भारतीय ठेका मजदूर संघ ने अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में स्वागत कर ज्ञापन सौपा। जिसमें प्रमुख मांगे कांग्रेस पार्टी के वचनपत्र के अनुसार ठेका श्रमिकों को समान काम का समान वेतन देने, वर्षो से कार्य पर लगे ठेका श्रमिकों को अनुभव के आधार पर नियमित करने,ठेका श्रमिकों को शोषण से बचाने हेतु संविदा कर्मियों की तरह 60 वर्ष की आयु तक कार्य पर रखने,चचाई जिला अनूपपुर में 660 में.वा. की सुपरक्रिटीकल इकाई लगाने,श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने,श्रमायुक्त महोदय म.प्र.शासन इंदौर के निर्देशानुसार ठेका श्रमिकों की उपस्थिति बायोमैट्रिक मशीन से लगाने, प्रत्येक माह की 10 तारीख तक वेतन का भुगतान करने,हाजिरी कार्ड व वेटनपर्ची अनिवार्यत: देने को अविलंब लागू कराया जाये।ज्ञापन सौपने वालो में सचिव राम जी चौरसिया,कार्यकारी अध्यक्ष मो.इस्ताक,उपाध्यक्ष कमलभान वर्मनपंकज भटनागर,सूर्यकांत गुप्ता,सरमन ताम्रकार,मो.इस्लाम,रामनरेश पटैल सहित सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।