समाज को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करने वाली खबरों को दें प्राथमिकता
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह हुआ
शहडोल। पत्रकारिता एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण कार्य है। पत्रकार के दायित्व भी भी बहुत हैं। इनमें सबसे महत्वपूर्ण दायित्व यह है कि समाचारों को समाचार की ही तरह प्रस्तुत किया जाए उसमें अपने विचारों का समावेश नहीं किया जाना चाहिये। नकारात्मक पत्रकारिता से बचें और समाज को एक नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करने वाली खबरों को प्राथमिकता दें। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने स्थानीय मानस भवन ऑडिटोरियम में ओयोजित मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की शहडोल जिला इकाई के शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए जिले के पत्रकारों को यह समझाइश दी।
बचे महिमा मंडित करने वाली खबरों से
श्री भदौरिया ने पौराणिक दृष्टांतों का उल्लेख करते हुए कहा कि पत्रकारिता नारद एवं हनुमान की तरह होनी चाहिये न कि शूर्पणखा की तरह। उन्होंने कहा कि समाज में वैमनस्य या द्वेष फैलाने वाली अपराध को महिमा मंडित करने वाली खबरों से बचना चाहिये। पत्रकारिता के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां देने के साथ ही पत्रकारों को उन्होंने उपयोगी मार्गदर्शन दिया। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संंघ के प्रांताध्यक्ष शलभ भदौैरिया के मुुख्यतिथ्य एवं शहडोल जिला इकाई के अध्यक्ष राहुल सिंह राणा की अध्यक्षता में आयोजित इस गरिमामयी समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद शहडोल की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संंघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मो. अली, प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज द्विवेदी, प्रदेश सचिव सत्यनारायण वैष्णव, संभागीय अध्यक्ष अजीत मिश्रा, संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्रा, संभागीय महासचिव संजीव निगम उपस्थित रहे जबकि वरिष्ठ समाजसेवी वीरेश सिंह रिंकू एवं आजाद बहादुर सिंह भी मंचासीन थे।
प्रतिभाओं का सम्मान
इस अवसर पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा जिले उन वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया गया जिन्होंने बीस वर्ष से अधिक समय से पत्रकारिता में योगदान दिया है। इसके अलावा खेल, समाजसेवा एवं साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया।
सम्मानित हुए पत्रकार
श्रमजीवरी पत्रकार संघ द्वारा जिले के जिन वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया गया उनमें चन्द्रशेखर त्रिपाठी, करुणेश चंद्र पांडेय, चंद्रशेखर अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, मोहम्मद अली, गोपालदास बंसल, डॉ. सिद्धार्थ नचिकेता, राम अवतार गुप्ता, सुरेंद्र शर्मा,अनिल द्विवेदी, राजेंद्र मिश्रा,लवकुश तिवारी, अखिलेश पांडेय, रघुवंश प्रसाद मिश्रा, अजय जयसवाल, संतोष शुक्ला, त्रिलोकीनाथ गर्ग, श्यामबिहारी श्रीवास्तव,मनोज सिंह, अमरेंद्र श्रीवास्तव, ब्रजमोहन पांडेय, शेख रब्बानी, शिव कुमार गुप्ता, सूरज पयासी, बृजवासी अग्रवाल, कैलाश लालवानी, द्वारिका शुक्ला , चंद्रशेखर अग्रवाल एवं राजू अग्रवाल शामिल हैं।
खेल प्रतिभाओं का सम्मान
श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार जिला की खेल प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया। जिन लोगों को सम्मानित किया गय उनमें राष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी तैयार करने वाले क्रिकेट कोच आशुतोष श्रीवास्तव, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी पूजा वस्त्रकार, क्रिकेटर पूनम सोनी, रणजी प्लेयर जफर अली, बैडमिंटन में राष्ट्रीय स्तर में 6वीं रैंक प्राप्त अंशिका सिंह, फुटबॉल खिलाड़ी संजय सिंह, रेणु केवट एवं बास्केटबॉल में गोल्ड मैडलिस्ट प्राची गुप्ता के नाम शामिल हैं।
समाजसेवी साहित्यधर्मी
चिकित्सा, समाजसेवा व साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली विभूतियों एवं संस्थाओं को भी श्रमजीवी पत्रकार संघ के मंच से सम्मानित किया गया। जिन व्यक्तियों एवं संस्थाओं को सम्मानित किया गया उनमें डॉ. ए. के. श्रीवास्तव, डॉ. एस. सी. त्रिपाठी, जय हो ग्रुप के माध्यम से समाजसेवा करने वाले चिकित्सक डॉ. सुनील हथगेल, समाजसेवी रंजीत बसाक, रक्तदान महादान के जरिए समाजसेवा करने वाले अपूर्व सरकार, राकेश सिंह, शहडोलिया ग्रुप, साहित्यधर्मी सुरेश शर्मा धड़कन, प्रो. शरद मिश्रा, शाद अहमद, मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संंघ को भूमि दान करने पर सुधीर सिंह को सम्मानित किया गया।
समाजसेवियों की सहभागिता
इस अवसर पर संभव ग्रुप के सदस्य श्रीमती नीतू सिंह अध्यक्ष, शालिनी सरावगी, अंजू सिंह बघेल, सुचिता शर्मा, रुपाली सिंह, स्मृति श्रीवास्तव, आशा खरिया, ज्योतिका श्रीवास्तव, बीटा मोर, संचिता सरवटे, पूनम जैन, रोमी जाली, पूनम सिंह, दुर्गा पांडे, पुष्पा सिंह, भारती गुप्ता, सरोज सिंह बघेल, मनीषा पाठक, प्रियंका गौतम, सुनीता सोनी पावन जागृति महिला संस्था से राखी शर्मा, अंजना उदानिया, संगीता शुक्ला, शोभा रत्नम, देव निधि, पूजा खोडियार, रमा शुक्ला, रिंकी दुबे, अंजली उदारियां, आकांक्षा, अनीता गुप्ता, अनुराधा गुप्ता, अर्चिता अवस्थी, डॉक्टर मंजू पांडे, निहारीका गौरी सिंह राणा, भारती संध्या शर्मा कविता कटारे, नीलम चतुर्वेदी, सुनीता मिश्रा, नूतन सिंह, पुष्पा सिंह, पुष्पा शर्मा, रश्मि अरोरा, शांति गुप्ता, श्वेता चतुर्वेदी, वर्षा दुबे, मनीषा तिवारी, श्वेता, अंजली पाठक जय हो टीम की ओर से डॉक्टर सुनील हथगेल, डॉ सीमा हथगेल अविनाश चतुर्वेदी, सोफिया, डॉक्टर हरीश गुप्ता, शाद अहमद, जियाउद्दीन खान, मधु मिश्रा, संतोष कुमार मिश्रा, प्रमोद विश्वकर्मा, जतिन हथगेल, सुधा शर्मा, पवन पांडे, रुपाली सिंह, राहुल सचदेव, रवि कुमार साहू, अंकुश गुप्ता, तैय्यबा खातून, के के शुक्ला, मनीषा पाठक, साहिल खान आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय जिन्होंने मंच पर जाकर सम्मान ग्रहण किया।