क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल विवेकानन्द बी सी सी टीम ने जीता

0

(कमलेश कुमार मिश्रा+ 9644620219)
बिजुरी। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के स्मृति में डबल विकेट क्रिकेट टूर्नामेंट समापन पर फाइनल मैच विवेकानन्द बी सी सी की टीम ने 120 रन से जीता। विजेता टीम को 3100 रुपये और उपविजेता टीम को 15000 रुपये का इनाम और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
शुक्रवार को फाइनल मैच विवेवकानन्द बी सी सी क्रिकेट टीम और मझटोलिया टीम के बीच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए विवेकानन्द की टीम ने 192 रन का लक्ष्य रखा। इसके जबाव में मझटोलिया की टीम ने मात्र 76रन ही बना पाई। जिस पर विवेकानन्द की टीम 120 रनों से विजयी घोषित हो गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलामहामंत्री अजय शुक्ला ने विवेकानन्द टीम को 3100 रुपये इनाम और ट्राफी देकर सम्मानित किया। टूर्नामेंट में मैच में मैन आफ द सीरीज अमित मंडल को 3100 रुपये व ट्राफी दी गयी।टूर्नामेंट में मैन आफ द मैच कमलेश बने।मौके पर पूर्व विधायक जुगुल किशोर गुप्ता,विंध्य विकाश प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राम दास पूरी,भाजपा जिलामहामंत्री अखिलेश द्विवेदी,बिजुरी नपाध्यक्ष पुरषोत्तम सिंह,आयोजन समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी चौधरी,सचिन जैन,रामखेलावन कुशवाहा,बारेलाल पूरी, राकेश गुप्ता,मनोज तिवारी,मिथुन कुशवाहा,दीपक गुप्ता,सिम्पू पांडेय,गणेश चौधरी,राजेश चौधरी,रमेश कुशवाहा, मोहन बैगा, सोनू चौधरी,डुमेश्वर कुशवाहा,कामता,मिथिलेश कुशवाहा,पूरन साहू,जेपी बैगा सहित काफी संख्या में दर्शक उपस्तिथ रहे।लक्ष्मी चौधरी द्वारा विगत 5 वर्ष से सफल मैच का आयोजन करते आ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed