अगर आप कर रहे हैं ट्रैन का सफर तो हो जाइए सावधान, बिलासपुर से अनूपपुर मार्ग रहेगा प्रभावित

0

Ajay Namdev- 7610528622

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल के बिलासपुर-अनुपपुर रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत पेंड्रारोड-सारबहरा-खोडरी रेल लाइन खण्ड एवं खोडरी-अनुपपुर खण्ड को जोडने हेतु किये जा रहे नान-इंटरलाकिंग कार्य के फलरूवरुप इस मार्ग पर कई गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत बिलासपुर-अनुपपुर खण्ड पर रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। रेल लाइन दोहरीकरण कार्य के अंतर्गत पेंड्रारोड-सारबहरा-खोडरी एवं खोडरी-अनुपपुर खण्ड को जोड़ने हेतु नॉन इंटरलांकिंग का कार्य दिनांक 11 फरवरी से 05 मार्च, 2019, अर्थात 23 दिनों तक किया जा रहा है। इस कार्य के फलस्वरुप इस मार्ग पर चलने वाली कुछ गाडियों को उपरोक्त तिथियों में रदद एवं पुर्नः निर्धारित समय से गंतव्य को रवाना किया जाएगा, जिसकी विस्तृत जानकारी इस प्रकार है।

रदद होने वाली गाडियों:-

  1. दिनांक 11 फरवरी, 2019 से 05 मार्च, 2019 तक गाडी संख्या 68740 बिलासपुर-पेंड्रारोड मेमू रद्द रहेगी।
  2. दिनांक 11 फरवरी, 2019 से 05 मार्च, 2019 तक गाडी संख्या 68739 पेंड्रारोड-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।
  3. दिनांक 10 फरवरी, 2019 से 04 मार्च, 2019 तक गाडी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर पैसेंजर सह एक्स. रद्द रहेगी तथा भोपाल-चिरमिरी स्लीप कोच भी रद्द रहेगी।
  4. दिनांक 11 फरवरी, 2019 से 05 मार्च, 2019 तक गाडी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर सह एक्स. रद्द रहेगी तथा चिरमिरी-भोपाल स्लीप कोच भी रद्द रहेगी।
  5. दिनांक 11 फरवरी, 2019 से 05 मार्च, 2019 तक 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  6. दिनांक 10 फरवरी, 2019 से 04 मार्च, 2019 तक 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  7. दिनांक 11 फरवरी, 2019 से 05 मार्च, 2019 तक गाडी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  8. दिनांक 10 फरवरी, 2019 से 04 मार्च, 2019 तक गाडी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  9. दिनांक 12, 15, 19, 22 एवं 26 फरवरी तथा 01 एवं 05 मार्च, 2019 को गाडी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्वीन, हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  10. दिनांक 13, 16, 20, 23 एवं 27 फरवरी तथा 02 एवं 06 मार्च, 2019 को गाडी संख्या 22868 निजामुद्वीन-दुर्ग, हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  11. दिनांक 13, 20 एवं 27 फरवरी, 2019 को गाडी संख्या 18215 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  12. दिनांक 15 एवं 22 फरवरी तथा 01 मार्च, 2019 को गाडी संख्या 18216 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  13. दिनांक 11, 14, 18, 21, 25 एवं 28 फरवरी तथा 04 मार्च, 2019 को गाडी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर, गरीब रथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  14. दिनांक 12, 15, 19, 22 एवं 26 फरवरी तथा 01 एवं 05 मार्च, 2019 को गाडी संख्या 12536 रायपुर-लखनऊ, गरीब रथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

पुर्नःनिर्धारित समय से छूटने वाली गाडियां-

  1. दिनांक 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25 एवं 28 फरवरी तथा 02 एवं 04 मार्च, 2019 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12823 दुर्ग-निजामुद्वीन, संपर्क क्रंाति एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी।
  2. दिनांक 12, 19 एवं 26 फरवरी तथा 05 मार्च, 2019 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12549 दुर्ग-जम्मूतवी,एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी।
  3. दिनांक 11 फरवरी, 2019 से 05 मार्च, 2019 तक बिलासपुर से कटनी के मध्य चलने वाली गाडी संख्या 68747 बिलासपुर-कटनी मेमु 01 घंटे देरी से रवाना होगी।

यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए रेल प्रशासन खेद व्यक्त करते हुए ऐसे विकास कार्यो की जरूरत के मद्देनजर सहयोग की आशा करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed