खेल तनाव और चिंता से मुक्ति दिलाता है: जयसिंह
ग्राम पंचायत मड़वा में क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन
शहडोल। खेल आमतौर पर, एक दूसरे पर विजय प्राप्त करने की कोशिश के साथ दो प्रतिस्पर्धी टीमों के बीच एक प्रतियोगिता के रूप में खेला जाता है। दोनों में से एक प्रतिभागी विजेता होता है, वहीं दूसरा हारता है। खेल वास्तव में सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण गतिविधि है, विशेषरुप से बच्चों और युवाओं के लिए क्योंकि यह शरीर को स्वस्थ और तंदरुस्त रखता है। खेल बहुत ही अच्छी शारीरिक गतिविधि है जो तनाव और चिन्ता से मुक्ति प्रदान करता है। खेल हमें जीवन में अधिक अनुशासित, धैर्यवान, समयबद्ध और विनम्र बनाता है। उक्त बात सोहागपुर जनपद कर ग्राम पंचायत मड़वा में बीते 16 जनवरी से चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में जयसिंहनगर विधायक जयसिंह मरावी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुये कही। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हाईकोर्ट के अधिवक्ता अजीत शुक्ला ने दोनों टीमो के खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए क्षेत्रीय समस्याओ के सम्बद्ध में क्षेत्रीय विधायक को अवगत कराया, जिसे शीघ्र पूरा करने के लिए श्री मरावी ने आश्वसन दिया। इस दौरान मंच पर युवा भाजपा नेता जगन्नाथ शर्मा, उपसरपंच मोहम्मद गफ्फूर, मौलाना जावेद अख्तर विशिष्ट अतिथि के तौर पर मंचासीन रहे।
खैरहा ने जीता फाइनल
अधिवक्ता अजीत शुक्ला क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला खैरहा और देवीन टोला के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए खैरहा ने निर्धारित 20 ओवर में 213 रन बनाए, जिसमे सर्वाधिक 48 रन बल्लेबाज कक्का का योगदान रहा। दूसरी पारी में 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 167 रन पर आल आउट हो गई। मैन आफ द मैच मोहम्मद यासीन और सीरीज अख्तर रजा के नाम रहा। मैच के दौरान कमेंट्री सुधीर शर्मा और मोहम्मद इम्तियाज ने किया, वहीं समारोह के दौरान राजू कुशवाहा, सरपंच अशोक कोल, मोहम्मद रज्जाक के अलावा सैकड़ो की संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।