शैलेन्द्र ने 50 लोगों को ठगा
सुरक्षा गार्ड के नाम पर नौकरी लगाने के नाम पर ठगी
(Shubham Tiwari-7879308359)
शहडोल। मझौली निवासी अमीरचंद पटेल पिता उदय चंद पटेल उम्र 23 वर्ष ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देते हुए बताया था कि आरोपी शैलेन्द्र शुक्ला पिता हनुमान प्रसाद शुक्ला निवासी जमुनिहा थाना कोतमा, जिला अनूपपुर ने अपने आप को आईएसएस सुरक्षा एजेंसी भोपाल का सुपरवाईजर होना बताकर एक्सेस बैंक व अन्य बैंक के एटीएम में सुरक्षा गार्ड की नौकरी लगाने का झांसा देकर धोखाधड़ी कर 15 हजार रूपये लिया व इसी प्रकार करीब 50 व्यक्तियों से पैसा वसूलकर लोगों के साथ धोखाधड़ी की।
कोतवाली पुलिस ने 420 का मामला कायम करते हुए विवेचना शुरू करते हुए आरोपी की तलाश लगातार उसके पते पर की गई, किन्तु आरोपी लगातार फरार चल रहा था, पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया के निर्देशन एवं कोतवाली प्रभारी रावेन्द्र द्विवेदी के मार्गदर्शन में बुधवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी शैलेन्द्र कुमार शुकला को जयस्तंभ चौक से गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया, पूरी कार्यवाही में उप निरीक्षक एम.पी. अहिरवार, सहायक उपनिरीक्षक रामराज पाण्डेय, रजनीश तिवारी, आरक्षक मनहरण पाण्डेय, हीरालाल मेहरा की भूमिका रही।