कोयले में मिट्टी मिलाकर बढ़ाया जा रहा उत्पादन, जेसीबी मशीन लगाकर हो रहे मिट्टी की खुदाई

0

Ajay Namdev-7610528622

अनूपपुर। जमुना कोतमा कोल इंडिया में आपने आज तक बडे- बडे कोल घोटाले सुने होंगे, लेकिन इस तरह का मामला आपने नहीं सुना होगा कि कोयले में बकायदा जेसीबी मशीन लगाकर मिट्टी की खुदाई कर टेरेक्स मशीन से उसे खुलेआम कोयले में मिलाकर अधिक उत्पादन दिखाया जा रहा है जिससे कि यहां पर भी बड़े पैमाने पर कोल घोटाले के समान ही कार्य किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र के अंतर्गत संचालित बदरा नारायण खदान में देखने को मिला जहां पर 14 फरवरी को दिनदहाड़े बाकायदा जेसीबी मशीन लगाकर मिट्टी की खुदाई कर टेरेक्स मशीन से कोयले में मिलाया जा रहा था जिसे की बकायदा कैमरे में कैद किया गया है, यहां तक कि जब हमारे प्रतिनिधि ने इस पूरे माजरे को कैमरे में कैद करने का प्रयास किया तो वहां पर पदस्थ सिक्योरिटी गार्ड व अन्य लोगों ने इसका का विरोध दर्ज कराया। बताया जाता है कि अपनी पीठ खुद थपथपा ने के लिए सब एरिया मैनेजर निरंजन मिश्रा द्वारा मिलीभगत कर कोयले में मिट्टी मिलाकर अधिक उत्पादन दिखाने का प्रयास किया जा रहा है जिसका खामियाजा बड़ी-बड़ी कंपनियां जो कि कोयला खरीदती है, उन्हें भुगतना पड़ता है लेकिन प्रबंधन झूठी वाहवाही लेने के लिए कोयले में मिट्टी मिला कर भेज रहा है। जमुना कोतमा क्षेत्र के कालरी कामगारों व श्रम संघ प्रतिनिधियों ने इस पूरे मामले की जांच क्षेत्र के महाप्रबंधक विजिलेंस बिलासपुर सीएमडी बिलासपुर कोल इंडिया के चेयरमैन व कोयला मंत्री से मांग किया है कि इसकी निष्पक्ष जांच कराकर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए जिससे कि कोल इंडिया को हो रही छती से बचाया जा सके।
इनका कहना है-
इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है मैं खदान के अंदर गया था।
इस्माइल कुरैशी
खान प्रबंधक, बदरा नारायण खदान


मैं अभी दूसरे जगह आया हूं। इस संबंध में आपसे बाद में बात करता हूं।
निरंजन मिश्रा
उप क्षेत्रीय प्रबंधक एसईसीएल बदरा उपक्षेत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed