पुलवामा हमले के विरोध में बिजुरी भाजपा मंडल ने जलाया पाकिस्तान का झंडा

0

( कमलेश मिश्रा+ 9644620219)
बिजुरी। भाजपा मंडल बिजुरी के अध्यक्ष मुकेश जैन ने कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाने का वक्त आ गया है। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के खिलाफ कोयलांचल नगरी में भाजपा कार्यकर्ता सड़पर उतर आए. इस दौरान कार्यकर्तायो ने पाकिस्तान का झंडा और पुतला जलाकर आतंकी घटना का विरोध जताया, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए, हनुमान मंदिर चौक से नारा लगाते हुए लोग स्टेशन चौक पहुंचे जहां पाकिस्तान का झंडा जलाया गया एवं शहीदों की याद में मौन रखा।
दीपक शर्मा ने हमले की निंदा करने के साथ ही कहा कि हिंदुस्तान की हुकूमत से मांग है कि पाकिस्तान में चल रहे दहशतगर्दी के कैंपों को निस्तेनाबूत करें। स्टेशन चौक बिजरी में उपस्थित जनसमुदाय ने पाकिस्तान से बदला लेने की बात कही, भाजपा नेता दारा सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाने का वक्त आ गया है।
गुरूवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 42जवान शहीद हो गए.शहीदो को नमन करने मुकेश जैन,दीपक शर्मा,दारा सिंह,पुरषोत्तम दीवानी,विजय गुप्ता,सतेंद्र सोनी,रंजीत सिंह,राहुल शुक्ला,सिम्पू पांडेय,मितेश मित्तल,राजा देवयानी,सूर्य प्रकाश शुक्ला,चन्दन सिंह,रुकमणी चक्रवर्ती, कैलाश कोल,जितेश गुप्ता,मलिक फारुखी,हीरा लाल साहू,कोमल सोनी,रवि प्रजापति,अनिल साहू,संजीत जोशी,मुकुल सिंह,पुष्पेंद्र नामदेव,दीपक सिंह,रिंकू सोनी,रमन राज शुक्ला,विकाश रजक,रोशन सिंह,मनोज यादव,शिव विश्वकर्मा के साथ बड़ी संख्या में लोग पँहुचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed