सड़क दुर्घटना में 3 वर्ष की बच्ची सहित पिता की दर्दनाक मौत

0

अस्पताल के गेट पर घायल अवस्था में छोड़कर भाग निकला वाहन चालक

(दीपू त्रिपाठी +91 99268 71070)
शहडोल। बुधवार की शाम उमरिया जिले के पाली विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम भौतरा से दो पहिया वाहन पर शहडोल की ओर आ रहे सनभान सिंह पिता शंभू उम्र 32 वर्ष और उसकी 3 वर्षीय बच्ची मानसी को पीछे से आ रहे ग्राम बकेली के स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात जननी सुरक्षा के वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे दोनों पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गये, जननी चालक द्वारा ही दोनों को जिला चिकित्सालय शहडोल लाया गया, लेकिन यहां उनकी मौत हो गई।
गेट पर ही छोड़कर भागा चालक
घटना के संबंध में बताया गया कि जननी वाहन से टक्कर होने के बाद वाहन चालक उन्हें जिला चिकित्सालय तो लाया, लेकिन गेट पर रखे स्ट्रेचर पर उन्हें छोड़कर भाग निकला, जिस कारण उनके उपचार में भी देरी हो गई, जिस कारण दोनों की मौत हो गई।
पुलिस और चिकित्सा विभाग दोनों अंजान
घटना के संदर्भ में वाहन चालक की जानकारी जब स्थानीय पुलिस से मांगी गई तो पुलिस द्वारा घटना कारित करने वाले वाहन व चालक के संदर्भ में अनभिज्ञता जताई गई व उसकी तलाश करने की बातें कहीं गई, वहीं इस संबंध में बकेली उपस्वास्थ्य केन्द्र व संबंधित क्षेत्र के बीएमओ से भी जानकारी चाही गई, तो उन्होंने ने भी उक्त वाहन के संदर्भ में अनभिज्ञता जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed