राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का फलों एवं पुस्तकों से किया गया स्वागत

0

Ajay Namdev-7610528622

अनूपपुर। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल का इंदिरा गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय के हेलीपैड में फलों एवं पुस्तकों से आयुक्त शहडोल संभाग जेके जैन, डीआईजी शहडोल रेंज पीएस उईके, कलेक्टर अनूपपुर चंद्रमोहन ठाकुर, कुलपति आईजीएनटीयू टीवी कट्टीमनी ने स्वागत किया। श्रीमती पटेल अनूपपुर के 2 दिवसीय प्रवास पर अमरकंटक आयी हैं।
सुरभि गौशाला का किया लोकार्पण
राज्यपाल ने अमरकंटक में सरस्वती विद्या मंदिर में सुरभि गौशाला का लोकार्पण किया। इस दौरान आपने रुद्राक्ष पौधे का रोपण एवं वनवासी छात्रावास के बच्चों से मुलाकात की। बच्चों से शैक्षणिक, शैक्षणेत्तर गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान आपने बच्चों की पारिवारिक स्थिति, शिक्षा सम्बंधी भविष्य की योजनाओ की जानकारी प्राप्त की।
ज्ञानवर्धक पुस्तकें भी पढ़ें
माँ नर्मदा नदी के उद्गम अमरकंटक क्षेत्र में प्रथम आगमन में राज्यपाल ने कहा यहाँ की सुंदरता, सौम्यता एवं मधुरता पुस्तकों से बढ़कर है। यहाँ का शांत एवं सौम्य वातावरण शिक्षा के लिए उत्तम है। अखिल भारतीय योगपीठ अमरकंटक में सरस्वती शिशु मंदिर योगग्राम अमरकंटक के छात्र एवं छात्राओं को सम्बोधित कर रही थीं। इस दौरान आपने विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं को स्वागत में प्राप्त फलों का वितरण किया। साथ ही विद्यालय के पुस्तकालय के लिए ज्ञानवर्धक पुस्तकें शीघ्र भेजने का आश्वासन दिया। सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed