जंगल की जमीन को अवैध कब्जा कर निर्माण
Ajay Namdev- 7610528622
अनूपपुर। वन भूमि पर वन विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों की सांठगांठ करके वन विभाग की भूमि को बेच रहे हैं, जबकि राजनगर सेक्टर सी कॉलोनी के पास अशोक कुशवाहा के द्वारा वन विभाग की भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य कराया जा रहा था, जिस पर पूर्व में पदस्थ राजनगर डिप्टी रेंजर नंदकिशोर मिश्रा के द्वारा मामला दर्ज कर निर्माण कार्य के लिए गिराई गई सामग्री व उपयोग में लाया गया पानी टैंकर को भी जप्त किया गया था, जिसके कुछ दिनों के पश्चात पुनरू अशोक कुशवाहा के द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया, जिस पर भी निर्माण कार्य में लाई गई सामग्री को जप्त किया गया था उसके बाद मामला न्यायालय में विचाराधीन है, लेकिन अशोक कुशवाहा के द्वारा वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों से सांठगांठ करके पूरे निर्माण कार्य वन विभाग की भूमि पर कराया जा रहा था। जिसकी जानकारी लोगों द्वारा वन विभाग के उच्च अधिकारियों को भी दी गई, लेकिन वन विभाग के द्वारा रोक नहीं लगाया गया। एसईसीएल के द्वारा रोक लगाया गया वहीं एसईसीएल के साथ अशोक कुशवाहा के द्वारा रोक लगाने की बात पर काफी वाद विवाद बढ़ गया। दोनों पक्ष रामनगर थाना पहुंचे वहीं वन परीक्षेत्र राजनगर के वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा पैसे की लालच में आकर वन विभाग की जमीन को कालरी की जमीन बता कर अशोक कुशवाहा के ऊपर कार्यवाही करने की वजह अपने ही अधिकारियों को गलत जानकारी देते हुए बताया जा रहा है कि वह जमीन एसईसीएल के द्वारा लीज पर ली गई है, जबकि जिस स्थान पर निर्माण कार्य हो रहा था वहां पर वन विभाग का मुनारा भी देखा जा सकता है अगर वह जमीन एसईसीएल की थी तो वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा पूर्व में दो बार कार्यवाही क्यों की गई और अगर वह जमीन वन विभाग की ही है तो पूर्ण की गई कार्रवाई के बाद पुन: निर्माण कार्य की अनुमति किनके द्वारा की गई इस अवैध निर्माण कार्य मे वन विभाग कोतमा रेंज के अधिकारी व कर्मचारी गोलमाल जवाब देते देखे जा सकते हैं।इनका कहना हैवह जमीन एसईसीएल के द्वारा वन विभाग से लीज पर ली गई है, इसलिए कार्यवाही करने की जिम्मेदारी एसईसीएल की है।सिद्धार्थ दीपांकरकोतमा रेंजर*****************वन विभाग की जमीन हमने लीज पर लिया है, लेकिन वह एरिया सरफेस राइट नहीं है।ए.के.नायकउपक्षेत्रीय प्रबंधकराजनगर आर ओ***************वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा हो रहा है तो इस पर मैं कोतमा रेंजर को बोल कर तत्काल रोक लगाने के निर्देश देता हू।ए.के. जोशी, सीसीएफ शहडोल