6 ठीहे, 6 जुआरी और वर्दीधारी मुखबिर, फडो पर राजेश का कभर और डीके का अलर्ट
Sitaram Patel- 9977922638
मुख्यालय की पुलिस जीरो टोलरेन्स की वजाये टोटल टालरेंस पर काम कर रही है। तीन माह से आबाद हो रही जुए की फडो पर वर्दीधारी ने हाईटेक तकनीक से ठेका ले रखा है और कार्यवाही से पहले कभर और अलर्ट की सूचना प्रदान कर दी जाती है।
अनूपपुर। कोतवाल को भले ही अवैध कारोबार और उनके ठीहो की जानकारी अभी तक पूरी तरीके से नही हुई होगी, लेकिन यहां पर दो ऐसे वर्दीधारी है जो कि तीन माहो से जुए की फड को गुलजार करने में मशगूल है। अगर कभी कोई कार्यवाही के लिए निकलता है तो दोनो पहले से ही संचार के माध्यम से सूचनाओं का आदान-प्रदान कर देते है। रोजाना अलग-अलग ठिकानो पर जुए की महफिल सजती है, जहां रोजाना लाखों रूपए का जुआ खेला जाता है और नाल भी वसूल की जाती है। छत्तीसगढ से लेकर शहडोल तक के शौकीन अपनी किस्मत आजमाने के लिए यहां पर रोजाना पहुंच रहे है।
रोजाना नया ठिकाना
कोतवाली थाना क्षेत्र में जुए की फड संचालित करने वाले जुआरियों की गेंग रोजाना खिलाडियों को नये ठिकाने पर बैठाती है और पहले से ही इसकी सूचना का आदान प्रदान भी कर दिया जाता है। इजहार पोल्ट्री फार्म के पीछे, अमरकंटक रोड पर मैदाफैक्ट्री के पास, जेल बिल्डिंग के पीछे, जैतहरी रोड स्थित आईटीआई बिल्डिंग के पीछे, मॉडल स्कूल के पीछे इन स्थानों पर रूटीन प्रक्रिया के तहत् स्थलों का चयन कर जुए की फड सजाई जाती है।
कैसर कर रहा राज
मुख्यालय में जुए की फडो को गुलजार करने का काम बीते तीन-चार माह से कैसर, इजहार, यूसुफ, भांजा, राजाभाई सहित एक भगवाधारी नेता गेंग बनाकर जुए की फडो को संचालित करा रहे है और लाखों रूपए की नाल भी वसूल कर रहे है। हाईटेक तरीको से 52 परियों के शौकीनों को बुलाया जाता है और खुले जारी रहने तक ठीहे में ही हर साजो सामान की व्यवस्था भी उपलब्ध रहती है। अगर किसी के पास पैसे घट जाये तो ब्याज में देने के लिए भी गुर्गा तैनाज कर रखा है।
लाखो होता आर-पार
संचालित हो रही जुए की फडो में रोजाना तीन से पांच लाख का जुआ खेला जाता है और कभी शौकीन खिलाडी आ गये तो राशि में वृद्वि भी हो जाती है। छत्तीसगढ से लगे हुए राजनगर, पौराधार, बस्ती के अलावा शहडोल जिला मुख्यालय के साथ ही धनपुरी, बुढार सहित उमरिया से भी जुआरी यहां पर पहुंचते है। अलग-अलग स्थानों पर इनके वाहन खडे करवा दिये जाते है और फिर इन्हे जुए की फड पर बैठा दिया जाता है।
वर्दीधारी का कभर
कोतवाल सहित मुख्यालय में बैठे आलाधिकारियों को जुए की फड संचालित होने की जानकारी न हो, लेकिन दो वर्दीधारियों के संरक्षण में फड गुलजार हो रही है। हाईटेक तरीकों से राजेश जुआरियों को कवर करता है वहीं डीके कार्यवाही से पहले ही अलर्ट कर देता है। बताया गया है कि दोनो के संरक्षण में कैसर राजा बना हुआ है और बाकी पंाच अन्य उनके संरक्षण में पनप रहे है। प्रदेश सरकार की जीरो टोलरेंस नीति को कथित वर्दीधारी चुनौति देने में जुटे हुए है।