BREAKING ……सांसद ज्ञान सिंह का निर्वाचन निरस्त @ हाईकोर्ट ने दिया फैसला
जबलपुर। शहडोल संसदीय क्षेत्र के सांसद ज्ञान सिंह के निर्वाचन को चुनौती देने वाली एक याचिका पर अपना फैसला सुनाते हुए माननीय उच्च न्यायालय ने 2016 में हुए उप चुनाव को निरस्त कर दिया है। याचिकाकर्ता महावीर प्रसाद मांझी की याचिका पर माननीय न्यायालय ने सुनवाई के बाद यह फैसला दिया है, गौरतलब है कि महावीर प्रसाद मांझी ने लोकसभा उपचुनाव के दौरान अपना नामांकन दाखिल किया था, लेकिन जाति प्रमाण पत्र को आधार मानकर रिटर्निंग ऑफीसर ने उनका नामांकन रद्द कर दिया था, जिसके बाद चुनाव रद्द करने के लिए याचिकाकर्ता ने न्यायालय की शरण ली थी।
दूसरी तरफ सांसद ज्ञान सिंह ने माननीय न्यायालय से उक्त मामले में सर्वाेच्च न्यायालय में अपील दायर करने तक की अनुमति के साथ फैसले पर स्टे की मांग भी की, जिस पर संभवत: कोई फैसला नहीं दिया गया।