अरूण डकार गया शासन के 10 लाख

भाजपा नेत्री का पति हैं अरूण, सीएम तक पहुंचा मामला
(Amit Dubey-8818814739)
शहडोल। मुख्यमंत्री कमलनाथ के शहडोल जिला प्रवास के दौरान स्थानीय भाजपा नेता एवं व्यवसायी अरुण चपरा द्वारा एक महिला की करोड़ों की जमीन हड़पने के साथ हैं शासन को लाखों रुपए के स्टांप ड्यूटी की क्षति पहुंचाए जाने की शिकायत की गई है। शिकायत पत्र में मुख्यमंत्री से उक्त मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर शासन को क्षति पहुंचाने वाले उक्त कथित भाजपाई नेता के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।
10 लाख की चोरी
स्थानीय निवासी फिरोज अहमद खान हारून रशीद खान मयूर जैन एवं आरिफ खान बाणगंगा मेला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे मध्य प्रदेश शासन के मुखिया कमलनाथ एवं जिले के प्रभारी मंत्री ओमकार सिंह मरकाम को एक शिकायत पत्र सौंपा है जिसमें भाजपा शासनकाल के दौरान अरुण चपरा नामक व्यक्ति द्वारा तकरीबन 10 लाख रुपये के स्टांप चोरी किये जाने की शिकायत की गई है।
ऐसे किया गोलमाल
अरूण का आरोप है कि मौजा शहडोल तहसील सोहागपुर के खसरा नंबर 153 / 2/2 की रकबा 48 डिसमिल की रजिस्ट्री दिनांक 20 दिसंबर 2012 को सुशीलाबाई ब्राह्मण द्वारा अरुण चपरा के नाम से कराया गया है। उक्त भूमि शहर के हृदय स्थल पर स्थित आबादी भूमि है उक्त भूमि की बाजारू कीमत रजिस्ट्री में मात्र 5 लाख रूपये दर्शाई गई है जो गलत है। आरोपित किया गया है कि कलेक्टर गाइडलाइन के अनुसार इस आबादी की भूमि की बाजारू मूल्य वर्ष 2012 में 2 करोड़ 80 लाख रुपए होती थी जिसे अरुण चपरा द्वारा 5 लाख दर्शा कर लगभग 10 लाख रुपये की स्टांप चोरी की गई है।
सीएम तक पहुंचा स्टांप चोरी का मामला
आबादी की भूमि या मकान बिना कलेक्टर की मंजूरी के खरीदी या बेची नहीं जा सकती है, बावजूद इसके बिना कलेक्टर की मंजूरी के उक्त भूमि की रजिस्ट्री संबंधित व्यक्ति द्वारा करा ली गई जिसकी शिकायत महापंजीयक, संभागायुक्त कलेक्टर एवं जिला पंजीयक से भी की गई परंतु अभी तक उक्त पत्र में कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे स्टांप ड्यूटी चोरी करने वाले के हौसले बुलंद हैं और वह अनाप-शनाप लोगों को परेशान करने में लगा हुआ है शिकायतकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस बात पर जोर दिया है कि स्टांप ड्यूटी चोरी के मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए।