अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, सायबर क्राइम से बचाव कार्यशाला

महिलाओं की सुरक्षा व आत्मसम्मान के लिये दी प्रेरणा
( रामनारायण पाण्डेय+91 99938 11045)
जयसिंहनगर। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रतिवर्ष 08मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाता है, एवं इस वर्ष भी उक्त आधार पर दिनांॅक 07मार्च से 12 मार्च तक अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है, इसी कड़ी में जयसिंहनगर, शहडोल में परियोजना स्तर पर पुलिस विभाग के सहयोग से ”सायबर क्राइम” से बचाव विषय पर कार्यषालाओं का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन एवं स्वागत गीत से हुआ।
आयोजित कार्यशाला में परियोजना अधिकारी द्वारा सायबर क्राइम क्या है, कितने प्रकार है, सायबर क्राइम की पहचान कैसे करें, कैसे इससे बचें, कहांॅ शिकायत करें और कौन से धारा द्वारा संरक्षण प्राप्त है, कि जानकारी विस्तार से दी गई। उपस्थित अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेष मिश्रा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सेमीनार में महिलाओं की सुरक्षा एवं सामाजिक नजरिये के सम्बन्ध में प्रकाश डाला गया तथा दिनों दिन बढ़ रहे सायबर अपराध के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुये महिलाओं को विस्तार से जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में किशोरी बालिका मेला अन्तर्गत घरेलू हिंसा, उदिता, लाडो, स्वागतम् लक्ष्मी, लाडली लक्ष्मी, स्वच्छता तथा स्वास्थ्य एवं पोषण में टी.एच.आर. व्यंजन प्रदर्शनी कर विभागीय योजनाओं की सारगर्भित जानकारी बड़ी संख्या में उपस्थित बालिकाओं एवं महिलाओं को दी गयी। उपस्थिति हितग्राही उक्त कार्यशाला में दी गई जानकारी से प्रेरणा ली। कार्यशाला में दो बच्ची में परिवार नियोजन अपनाने वाली श्रीमती पुष्पा, श्रीमती इन्द्रवती, श्रीमती सुनीता शुक्ला को सम्मानित किया गया। मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक तथा कार्यकर्ताएं उपस्थिति रही। कार्यशाला में बालिकाओं को उपस्थिति करवाने में कार्यकर्ताओं का कार्य सराहनीय रहा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्षता कर रही श्रीमती मंजूदेवी(पार्षद), विशिष्ट अतिथि श्रीमती मीना, मनोज सिंह (पार्षद), राजेष मिश्रा (अधिवक्ता संघ अध्यक्ष), मीडिया से रामनारायण पाण्डेय मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन अयोध्या सिंह राठौर परियोजना अधिकारी द्वारा किया गया। अंत में कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन श्रीमती पुष्पा जायसवाल ने की।