20 नग पशु की अवैध रूप से कर रहें थे तस्करी, पुलिस ने पकड़ा

0

Ajay Namdev-7610528622

चचाई। पुलिस अधीक्षक अनुपपुर जे एस राजपूत के द्वारा चलाये जा रहे अवैध कार्य के अभियान के तहत थाना प्रभारी चचाई उप निरी. अरविंद कुमार साहू के निर्देशन में दिनांक 10 मार्च 2019 को चचाई पुलिस स्टाफ सउनि एस के अहिरवार, आर रितेश सिंह, आर मनीष सिंह एवं मय शासकीय वाहन को साथ लेकर अमलाई बरगवां का नाईट गस्त पर रवाना हुए थे। इस दौरान गस्त के मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक ट्रक में कुछ भैंस पड़ा लदे हुए हैं। मुखबिर के बताए अनुसार अमलाई संजयनगर तरफ चचाई पुलिस स्टाफ रवाना होकर संजयनगर रोड पहुँचे तभी संजयनगर तरफ से आ रहे ट्रक क्र. एमपी 19 एचए 4029 का चालक तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक खतरनाक तरीके से चलाते आ रहा था। स्टाफ की मदद से ट्रक को रुकवाया गया ट्रक को चेक किया तो पीछे बॉडी में भैस पडा लदे हुए थे। भैंस को ट्रक में ठूस.ठूस कर कर क्रूरता भरे हुए थे। जिनके चारा पानी हवा की कोई व्यवस्था नही थी। ड्राइवर इमरान अहमद एवं कलिंदर शाहिद अहमद से पूछताछ की गई जो बताया कि ट्रक एमपी 19 एचए 4029 का मालिक युगल किशोर पटेल है जो सकरा जमुडी तरफ भैंस पड़ा 20 नग ट्रक क्र. एमपी 19 एचए 4029 में लदवा कर उत्तरप्रदेश भेजा है। आरोपियों के खिलाफ कृत्य धारा 279,34 ताहि, 184,66/192(1) एम व्ही एक्ट, एवं धारा 11 घ पशू क्रूरता अधिनियम 1960 , मप्र कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 10/11 के अंतर्गत दण्डनीय पाये जाने से चालक इमरान अहमद व कलिजर मो साजिद को विधिवत गिरफ्तार किया गया। मवेशियों को पृथक से कांजी हाउस में दाखिल कराया गया। थाना वापसी पर अपराध क्र 43/19 कायम कर विवेचना मे लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed