युवक पर दिन-दहाड़े चलाई गोली: मौत


(शुभम तिवारी+7879308359)
ब्यौहारी। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सीधी रोड के ग्राम बोड्डिहा में एक युवक पर अज्ञात लोगों ने गोली दाग दी, जानकारी के अनुसार मृतक राम नारायण गौतम उर्फ मोनू को लगभग सुबह 10 बजे ब्यौहारी से लगभग 15 किलोमीटर दूर बोड्डिहा सांदा में मोटरसाईकल सवार अज्ञात लोगों ने गोली मारी दी, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया, साथ ही पुलिस अधीक्षक भी घटना स्थल पर पहुंच गये। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। जनकारी के अनुसार दिनदहाड़े युवक को गोली मारने की घटना से पुलिस में भी हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच परिजनों सहित आस-पास पतासाजी में जुटी है।
सरेआम घटना से दहशत
सोमवार की सुबह सरेआम गोली चलने और जहां युवक की मौत हो गई, वहीं पूरे क्षेत्र दहशत फैल गई। हालांकि घटना के बाद पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस बल के पहुंचने से जल्द ही मामले को सुलझाने की बात कही जा रही है, खबर है कि घटना के पीछे आपसी रंजिष मानी जा रही है।