तेज आंधी से टूटा पेड़, जन जीवन हुआ अस्त-व्यस्त

राजनगर। विगत दिन को आये तेज आंधी-तूफान ने क्षेत्र में काफी नुकसान पहुॅचाया है जहां जनहानि तो नहीं हुई, किंतु कई जगहो पर विषाल रूप पेड़ गिर गए तो बिजली के तार एवं खंभे भी टूट कर गिर गए। जिससे पूरी रात्रि अंधेरा रहा। वहीं कई जगहो पर 24 घंटे बाद भी बिजली व्यवस्था बरहाल नहीं हो पायीं सबसे अधिक अव्यवस्था उन जगहो पर रही, जहां शादी विवाह का कार्यक्रम रहा जहां पूरा पंडाल ध्वस्त हो गया।