शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदाताओं का जताया आभार
Ajay Namdev- 7610528622
अनूपपुर। विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह एवं परिष्ठ कांग्रेसी नेता संतोष अग्रवाल ने संभागभर के मतदाताओं का आभार प्रगट करते हुए सोमवार को संभाग में हुए शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने चुनाव कार्य में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों व पुलिस बल की भी उनके योगदान के लिए प्रशंसा की। मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह देश में लोकतंत्र की मजबूती व परिपक्वता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने मतदान के लिए जिस उत्साह का परिचय दिया, वह उल्लेखनीय है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संतोष अग्रवाल ने चुनाव कार्य में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों व पुलिस बल की उनके योगदान के लिए प्रशंसा की और कहा कि उनके अथक परिश्रम से मतदान तक की प्रक्रिया सफलता के साथ सम्पन्न हो सकी।