बतौड़ी बीट के जंगल में बाघ ने किया बैल का शिकार
(रामनारायण पाण्डेय-9993811045)
जयसिंहनगर। वन परिक्षेत्र अंतर्गत बतौड़ी बीट अंतर्गत जंगल में एक बाघ ने बैल का शिकार किया है। घटना सुबह करीब साढ़े 5 बजे की आसपास की है। पशुपालक अमृतलाल यादव ने बताया कि वह कुछ साथियों के साथ सुबह तेंदूपत्ता तोडऩे जंगल गया हुआ था, तभी देखा कि बाघ बैल को नोंच रहा है, बाघ ने जैसे ही लोगो की आवाज सुना वैसे ही वह दक्षिण दिशा में एक नाले की ओर भाग गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाघ ने मैदान में बैल का शिकार कर उसे घसीटकर महुआ के पेंड़ के नीचे ले गया। जहां पर वह बैल का मांस नोच रहा था। पशुपालक ने पूरे मामले को लेकर थाने में की है।