सायवर कैफे की आड़ में चल रहा था अवैध रेलवे टिकट का कारोबार

0


रेलवे पुलिस ने किया भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार

(सुधीर शर्मा-9754669649)

शहडोल। यदि आप ट्रेन में सफर करने के लिए घर बैठे ई-टिकट बुक करवाते है तो सावधान हो जाइए क्यो कि सायबर कैफे और अन्य इंटरनेट के माध्यम से टिकट उपलब्ध कराने वाले लोग आपके साथ धोखा कर सकते है। मंगलवार को रेलवे पुलिस ने एक ऐसे मामले का भंडाफोड़ किया है। रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक आरपी ङ्क्षसह ने बताया कि ट्रेन में कई बार शहडोल से बुक होने वाले ई टिकट में खामियां मिलने की शिकायत मिल रही थी, टिकट में दर्ज एड्रेस के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के बुढ़ार चौक में एक सायबर कैफे में दबिश दी गई जहां पर पुलिस ने पाया कि आरोपी वरूण सिंह पिता बीरेन्द्र सिंह उम्र 31 वर्ष निवासी पटेलनगर द्वारा अपने खुद की आईडी से ट्रेन की अवैध टिकट बनाकर जरूरतमंद मुसाफिरो को बेंच रहा था, जिसको पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। रेलवे अनूपपुर, शहडोल और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी के पास दो नग फर्जी टिकट, 6800 रुपए नगदी, दो नग मोबाइल, मानीटर, सीपीयू, की-बोर्ड, माउस, प्रिंटर के अलावा दस्तावेज जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध 143 रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है वहीं आरोपी को रेलवे न्यायालय में पेश किया गया है। उक्त कार्रवाई में रेलवे सुरक्षा बल के मुखबिरो की सराहनीय योगदान रहा, वहीं मामले के खुलासे और आरोपी को पकडऩे में उपनिरीक्षक आर.एस. मिश्रा, कोतवाली में पदस्थ आरक्षक उमेश तिवारी, राजेन्द्र शुक्ला, लवकेश शुक्ला व हीरा सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed