आरपीएफ के हत्थे चढ़ा फरार वारंटी, चार साल से फरार था आरोपी, दमोह से हुआ गिरफ्तार
(सुधीर शर्मा-9754669649)
शहडोल। रेल सुरक्षा बल के जवानो और अधिकारियों को चोरी के मामले में फरार आरोपी की बीते चार सालो से तलाश थी, जिसको आरपीएफ की टीम ने दमोह जिले से गिरफ्तार किया है। आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक शिवप्रसाद ने बताया कि रेल सुरक्षा बल के निरीक्षक के मार्गदर्शन में रेलवे की संपत्ति चोरी का आरोपी गंगाराम सिंह पिता शंकर सिंह निवासी बस स्टैंड अमलाई को दमोह से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी दमोह में रहने लगा है जिसके बाद एक टीम का गठन कर उसकी गिरफ्तारी के लिए भेजा गया था, आरोपी को पकडऩे के बाद उसे जबलपुर न्यायालय में पेश किया गया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी के गिरफ्तार में आरक्षक पीके मिश्रा और अन्य रेल सुरक्षा बल के आरक्षको की सराहनीय भूमिका रही।