शहडोल के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कौशल का प्रदर्शन करें: कलेक्टर

0

(सुधीर शर्मा-9754669649)

शहडोल । भारत के अंदर अपने अनुशासन उत्कृष्ट सेवा देने वाला एकमात्र सेक्टर भारतीय रेल है यहां पर काम करने वाले विभिन्न विभाग के रेल कर्मचारियों को तनाव से मुक्त करने के लिए रेलवे एन ई आई शहडोल के तत्वाधान मैं आयोजित इस विशाल रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता शानदार आयोजन के लिए मैं बधाई देता हूं खेलों से व्यक्ति के व्यक्तित्व में निखार आता है साथ ही तनाव से मुक्त होकर जब अपने मूल कार्य में आता है तो उसके कार्य में बेहतरी आती है मेरी शुभकामनाएं हैं उक्त उद्गार दिनांक 26 मई 2019 को शहडोल रेलवे मैदान में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल समापन अवसर पर कलेक्टर शहडोल श्री  वर्मा ने व्यक्त किये कार्यक्रम को शहडोल नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमति उर्मिला कटारे ने भी संबोधित किया , कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रेलवे मजदूर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव ने बताया वर्ष 2018 के मजदूर कांग्रेस द्वारा आयोजित रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे महाप्रबंधक बिलासपुर सुनील सिंह स्वाइन के समक्ष इस मैदान में महिला पुरुष ड्रेस चेंजिंग रूम स्टेज की मांग की गई थी जिस पर जीएम बिलासपुर ने 55 लाख रुपए की स्वीकृत प्रदान की जिसे मंडल रेल प्रबंधक बिलासपुर आर राजगोपाल जी के निर्देशानुसार निर्माण कार्य कराया जाएगा , कार्यक्रम मे रेलवे अधिकारी ए डी एन शहडोल आदित्य त्रिपाठी , डी ई टी आर डी , डी.एस तोमर ,ए आर एम शहडोल मनीष अग्रवाल ,  डी एस टी  धमेन्द्र डांगी , रेलवे चिकित्सा अधिकारी पुनीत ए की विशेष उपस्थिति रही कार्यक्रम के अध्यक्ष एन आई के संरक्षक मनोज मेहरा ने बताया की एन आई शहडोल खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य रेलवे के विभागीय टीमों के बीच इस तरह के आयोजन निरंतर करती रहती है इस प्रतियोगिता में इंटर रेलवे एवं ओपन क्रिकेट टीम में भाग ली है जिसमें फाइनल में आरपीएफ एवं कमर्शियल विभाग शहडोल के बीच खेला गया विभागीय टूर्नामेंट के विजेता कमर्शियल विभाग रही , इसी तरह ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट में एसईसीएल कोतमा एवं सेरसा क्लब बिलासपुर के बीच मुकाबला हुआ जिसे रेलवे के सेरसा क्लब ने फाइनल में जीत दर्ज की , इस प्रतियोगिता के मैन आफ दा सीरीज कलात्मक बल्लेबाज विकास बेहरा चुने गये इस शानदार रात्रि काल टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सचिव ए के मोहंती एवं अन्य पदाधिकारी गण  पी .के.परासर , राजेश निर्मलकर  , रवि सरकार ,  पीएस राव , अलीम खान ,रवि शाह , दिनेश सिंह एवं  शहडोल के सम्मानित राजनीतिक व्यापारी बलवीर सिंह खनूजा , ए एल मंगलानी , हरीश अरोड़ा अन्य सभी का भरपूर सहयोग मिला हम सभी का आभार व्यक्त करते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed