पुलिस के संरक्षण में चल रहा अवैध कोयला चोरी का खेल
Ajay Namdev- 7610528622
थाना प्रभारी के कार्यप्रणाली पर खड़े हो रहे प्रश्न चिन्ह
कोतमा। अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार स्थानीय पुलिस के संरक्षण में जमकर फलफूल रहा है अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिन दहाड़े महिलाओं से चैन स्निचिंग करके अपराधी नौ दो ग्यारह हो जा रहे हैं। एसईसीएल के हरद बंद पड़ी खदान में बीती रात पूरा 100 डायल के पुलिसकर्मी व ड्राइवर पर जानलेवा हमला कोयला चोरो द्वारा किया गया ,जब स्थानीय पुलिस ही अवैध कारोबारियों को संरक्षण देने लगे तो अपराधियो के हौसले भला बुलंद क्यो नही होंगे। जब खाकी धारी ही वर्दी को कलंकित करने में जुट जाएं अवैध कारोबारियों से हाथ मिला बैठे तो कैसे हो सही कार्यवाही।भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत जगह-जगह अवैध ईंट भट्ठे संचालित है एसईसीएल कंपनी का कोयला चोरी करके ईंट भट्ठों में अवैध रूप से ईंट पकाए जा रहे हैं। उपरोक्त अवैध ईंट भट्ठों पर भारी मात्रा में अवैध रूप से कोयला चोरी करके एकत्रित किया गया था जिसकी जानकारी अनूपपुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को मुखबिर द्वारा दी गई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल कोतमा एसडीओपी को रविवार 26 मई को छापेमार कार्यवाही के लिए आदेशित किया गया भालूमाड़ा सब्जी बाजार मंडी के पास संचालित अवैध ईंट भटटो में कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में अवैध रूप से एकत्रित चोरी का कोयला जब्त किया गया।भालूमाड़ा पुलिस ने पप्पू प्रजापति स्व. विजय प्रजाति उम्र 35 वर्ष निवासी भालूमाड़ा बाजार दफाई के विरुद्ध इस्तिगासा क्र. 2/19 धारा 41(1)4,379 के तहत मामला दर्ज करते हुए मात्र 1 टन 5 क्विंटल चोरी का कोयला जब्त करने का मामला दर्ज किया गया। राजू उर्फ राजेंद्र पिता स्व. विजय के पास से 2 टन 4 क्विंटल कोयला जब्त करने का मामला दर्ज किया गया ,राजेश कुमार प्रजाति पिता स्व. विजय प्रजाति के पास से 1 टन चोरी का कोयला जब्त करना बताया गया वही गणेश प्रजाति पिता बाबूलाल प्रजापति के अवैध ईंट भट्ठे से 2 टन चोरी का कोयला जब्त करने का मामला दर्ज किया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भालूमाड़ा के एक पुलिस सिपाही के माध्यम से अवैध ईंट भटटो को संचालित करने वाले व्यक्ति एवं कोयला चोरो से 5000 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से 4 व्यक्तिओ से कुल 20000 रुपये लिए गए। सूत्रों का कहना है कि वही 26 मई रविवार के दिन अवैध ईंट भट्ठों संचालकों पर उच्च अधिकारियों के आदेश व कड़ी फटकार के बाद दिखावे की कार्यवाही करते हुए अवैध ईंट भट्ठा संचालकों व कोयला चोरो के विरुद्ध कम मात्रा में कोयला जब्त करना बता कर कार्यवाही की गई। जिससे साफ साफ पता चलता है कि थाना प्रभारी व स्थानीय पुलिस चोरी के मामले में अपराधियों पर कार्यवाही करने में कितनी गंभीर है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 26 मई को जिन व्यक्तियों के ऊपर कोयला चोरी का मामला दर्ज किया गया है उन चारों व्यक्तियों से पर व्यक्ति के हिसाब से 15000 रुपए चारो व्यक्ति से कुल 60000 रुपये मांगे गए। पूरे मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा पर्दा डालने का प्रयास किया गया उच्च अधिकारियों को मात्र 90 बोरी कोयला जब्त होना बताया गया जबकि एक ट्रैक्टर से अधिक खुला चोरी का कोयला ट्रैक्टर वाहन में भरकर ईंट भट्ठे से ले जाया गया और लगभग 110-120 प्लास्टिक की बोरी में भरे चोरी के कोयले को 2 ट्रैक्टर वाहन में ले जाया गया।