करौंदाटोला सचिव को सेवा समाप्ति का मिला नोटिस
Ajay Namdev-7610528622
अनूपपुर। ग्राम पंचायत करौंदोटोला के ग्राम रोजगार सहायक एवं सचिव गजेद्र कुमार चंदवंशी को सेवा समाप्ति के संबंध में एक माह पूर्व की सूचना पत्र दिया गया है। पत्र में उल्लेख किया गया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में मई माह तक 7741 हजार मानव दिवस का लक्ष्य के विरूद्व 2312 मानव सृजित किये गये है। मनरेगा में वित्तीय वर्ष 2018-19 में समय पर भुगतान 84 प्रतिशत जो निर्धारित लक्ष्य से कम है। ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास के 179 कार्य के लक्ष्य के विरूद्व 25 मई तक 25 आवास पूर्ण नही कराये गये हे, जबकि पूर्व में आवास पूर्णता को लेकर बार-बार निर्देशित किया गया था, जिसके कारण जिले एवं राज्य स्तर से नाराजगी व्यक्त की गई है, लक्ष्य की प्राप्ति न होने से प्रतीन होता है कि आपके द्वारा कार्य में रूचि नही ली जा रही है। इस प्रकार भ्रमण के दौरान खाद्यान पर्ची अमान्य होने एवं राशन प्राप्त न होने समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन अंतर्गत 25 संभावित पेंशनर पोर्टल में लंबित प्रदर्शित हो रहे है एवं 5 पेंशनधारियों का आधार एवं 68 पेंशनधारियों की फोटो पोर्टल पर अपलोड नही की गई है। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी ग्राम रोजगार सहायक की होती है। कार्यालय पत्र क्रमांक-123/मनरेगा/2019 दिनांक-9 मई 2019 को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया था, जिसका प्रतिवेदन 25 मई तक प्रस्तुत नही किया गया है जो अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। गजेन्द्र के द्वारा पदीय दायित्वो का निर्वहन नही किया जा रहा है अत: आयुक्त म.प्र. राज रोजगार गारंटी परिषद् भोपाल का पत्र क्रमांक-3729/एनआरईजीएस/म.प्र./स्था./एनआर-2/2017 भोपाल दिनांक-3 जून 2017 द्वारा प्रदत्त शक्तियो का उपयोग करते हुए ग्राम पंचायत करौंदाटोला जनपद पुष्पराजगढ के ग्राम रोजगार सहायक के पद को पृथक किये जाने की सूचना पत्र मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा दी गई है।