एटीएम मशीन तोडऩे के फिराक में थे युवक गश्ती के दौरान तीन बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे
(शुभम तिवारी-7879308359)
शहडोल। कोतवाली पुलिस ने देर रात गश्ती के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी रावेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि बीती रात नगर में गस्त के दौरान झूला पुल के समीप यूनियन बैंक के एटीएम मशीन तोडऩे के फिराक में मौजूद तीन युवको को पुलिस ने गिर$फ्तार किया है। पुलिस ने बताया पकड़े गए आरोपी में राजकुमार सोंधिया, तौसीब खान और पुष्पेन्द्र सोंधिया के नाम शामिल है जिनके पास गिरमिट और सुन्नी बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने पर यह खुलासा हुआ कि वे तीनो एटीएम मशीन तोडऩे के फिराक में थे उन्होने मशीन के कैमरे में काला टेप भी चिपका दिया और गिरमिट आदि के प्रयोग से मशीन खोलने की तैयारी में थे तभी वहां से गुजर रहे आरक्षक राजेन्द्रा शुक्ला, निर्मल मिश्रा और संतोष सोलंकी ने युवको को देखकर वाहन रोका और उनसे पूछताछ करने के बाद थाने ले आए। जहां पर युवको ने जुर्म करना कबूल किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर अपराध कायम किया है।