मोबाइल चोरी करने वाला युवक पकडाया
Ajay Namdev-7610528622
अनूपपुर। 23 मार्च को गाडी क्रमांक 58220 चिरमिरी बिलासपुर पैसेंजर में यात्रारत एक महिला यात्री की मोबाइल चोरी की सूचना पर दिनांक 30 मई को अपराध गुप्तचर शाखा रेलवे सुरक्षा बल अनूपपुर एवं जीआरपी चौंकी पेन्ड्रा रोड के साथ खोडऱी एरिया में पतासाजी के दौरान एक व्यक्ति को खोडऱी रेलवे स्टेशन के पास उक्त मोबाइल के साथ पकड़ा गया जिसका नाम लखन लाल यादव वल्द मोहन लाल यादव उम्र 26 वर्ष निवासी गोडाउन पारा, खोडऱी थाना गौरेला जिला बिलासपुर छत्तीसगढ है। आरोपी को दिनांक 31 मई को न्यायालय बिलासपुर के समक्ष पेश किया गया। बरामद मोबाइल की कीमत 15600 रूपये है।