विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर रैली के माध्यम से किया गया जागरूक
Ajay Namdev-7610528622
अनूपपुर। शुक्रवार 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर नगर पालिका अनुपपुर एवं सामाजिक न्याय एवं नि: शक्तजन कल्याण विभाग अनुपपुर द्वारा रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। रैली की शुरूआत हरी झंडी दिखाकर डिप्टी कलेक्टर एवं प्रशासक नगर पालिका अनूपपुर ऋषि सिंघई द्वारा की गई। रैली नगर पालिका अनुपपुर से आदर्श मार्ग होते हुए सामतपुर तालाब में संपन्न हुई रैली में अधिकारी कर्मचारी समेत आम नागरिक जन उपस्थित रहे। इसके उपरांत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान डिप्टी कलेक्टर ऋषि सिंघई ने कहा कि 31 मई को विश्व तंबाकू दिवस मनाया जाता है, जो तंबाकू के उपयोग से होने वाली स्वास्थ्य सम्बंधित हानियों को उजागर करता है और खपत को कम करने के लिए प्रभावी नीतियों का इस्तेमाल करता है। तंबाकू का उपयोग वैश्विक स्तर पर मृत्यु का दूसरा कारण है और वर्तमान में दुनिया भर में 10 वयस्कों में से एक की मौेत के लिए भी यह जिम्मेदार है। एवं हस्ताक्षर अभियान द्वारा तंबाकू और उससे सम्बंधित नशीले पदार्थो का सेवन न करना और न हीं किसी और को करने देने की शपथ ली गई। कार्यक्रम के दौरान डिप्टी कलेक्टर एवं डिप्टी डायरेक्टर सामाजिक न्याय एवं नि: शक्तजन कल्याण विभाग अनूपपुर अमन मिश्रा, एस बी रावत, केशव राव उइके,समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी सुदीप गर्ग, शहरी अजीविका मिशन एवं नगर पालिका अनूपपुर के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।