बिना बताए घूमने निकला तीन घंटे से घर नही लौटा आयुष
अनूपपुर। कोतमा के पिपरिया कोतमा ग्राम में रहने वाले लाल बहादुर वर्मा के पुत्र आयुष वर्मा बीते 3 घंटों से घर से अचानक लापता हो गए हैं आयुष का आज ही रिजल्ट आया था जिसमें कुछ नंबरों से उन्हें सफलता मिली जिस कारण में घर से बिना बताए कहीं निकल गए हैं गौरतलब है कि लाल बहादुर वर्मा अनूपपुर विधायक विशाल लाल के निजी सचिव है किसी भी सज्जन को यदि बालक की कोई खबर मिलती है तो तत्काल कोतमा थाने श्री लाल बहादुर वर्मा के मोबाइल नंबर 8889874201 पर संपर्क करें।