बच्चों के प्रवेश के समय अनिवार्य रूप से जन्म प्रमाण के आधार पर जन्म तिथि करे दर्ज – एसडीओपी

अजय नामदेव- 7610528622

अनूपपुर/ बच्चों से सम्बंधित अपराधों की विवेचना में बच्चों की आयु एक महत्वपूर्ण प्रविष्टि है इसका प्रारम्भिक तौर में ही प्रामाणिक रूप से दर्ज किया जाना आवश्यक है। पुष्पराजगढ़ के ग्राम लखौरा में महिला बाल विकास विभाग के आंगनवाड़ी आशा कार्यकर्ता एवं प्राथमिक शिक्षकों की उपस्थिति में आयोजित विशेष कार्यक्रम में एसडीओपी पुष्पराजगढ़ प्रतिपाल सिंह महोबिया ने बच्चों के दाख़िल ख़ारिज पंजी में सक्षम स्तर से आयु प्रमाण पत्र प्राप्त कर अनिवार्य रूप से समस्त बच्चों की जन्म तिथि प्रविष्ट करने के लिए कहा। आपने यह भी कहा समस्त संस्था प्रमुख इस बात का ध्यान भी रखें कि किसी भी स्थिति जन्मतिथि पंजी से छेड़ छाड़ न हो।