घर-घर जाकर किया जावेगा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम जागरूकता अभियान

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत पात्र परिवारों के सत्यापन हेतु गठित दलों का प्रषिक्षण कार्यक्रम
धनपुरी- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत सम्मिलित पात्रता श्रेणी के पर्चीधारी परिवारों मे पात्र परिवारों का सत्यापन हेतु गठित दलों का प्रषिक्षण कार्यक्रम आज दिनांक- 22 नवम्बर 2019 को नगर पालिका परिषद् धनपुरी के सभागार मे सम्पन्न हुआ जिसमे नगर पालिका धनपुरी एवं नगर परिषद बुढार मे पात्र परिवारों के सत्यापन हेतु गठित दलों को प्रषिक्षण दिया गया जिसमे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अघिनियम 2013 के अंतर्गत सम्मिलित पात्रता श्रेणी के पर्चीधारी परिवारों का सत्यापन घर-घर जाकर किया जावेगा। उक्त प्रषिक्षण कमलेष टांडेकर, जिला आपूर्ति नियंत्रक के द्वारा दिया गया। कमलेष टांडेकर द्वारा जानकारी दी गई कि आनलाईन सत्यापन आनलाईन मोबाईल एप एम-राषन मित्र के माध्यम से एवं आफलाइन प्रपत्र के माध्यम से किया जाना है, निकाय क्षेत्रान्तर्गत कुल 21 दलों का गठन शासन द्वारा किया गया प्रत्येक दल मे दो सदस्य पात्र परिवारों के सत्यापन का कार्य करेगें। उक्त प्रषिक्षण कार्यक्रम मे शहडोल से प्रषिक्षण देने आए प्रषिक्षकों मे मुख्य रुप से आर.एन. जाटव, कनिष्ट आपूर्ति नियंत्रक, सुषील सेन कनिष्ट आपूर्ति नियंत्रक, दीप्ति सिंह बघेल कनिष्ट आपूर्ति नियंत्रक, मेघ ताम्रकार सर्विस इंजीनियर, दिनेष प्रजापति कम्प्यूटर आपरेटर विनीत कम्प्यूटर आपरेटर रहें, नगर पालिका धनपुरी से प्रषिक्षण कार्यक्रम मे समस्त नोडल अधिकारी, गठित सर्वे दल के सदस्य, एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

You may have missed