नाबालिक लड़की का अपहरण करने वाला आरोपी कोरबा में धराया

अजय नामदेव-7610528622
अनूपपुर। थाना रामनगर में 14 नवम्बर को नाबालिक लड़की के गुगने की रिपोर्ट पर अपराध धारा 363 ताहि कायम किया गया था। जिसकी अपहृता की तलाश लगातार की गई जो 30 नवम्बर को सुबह 08.30 बजे बेलगढी बस्ती बालको नगर कोरबा छत्तीसगढ में आरोपी विजय सिहं मरावी उर्फ साहिल पिता मन्नू लाल मरावी उम्र 25 वर्ष निवासी धरहर ठुकराटोला चचेदी थाना मरवाही जिला बिलासपुर (छ.ग.) हाल अमर होटल बेलगढी थाना बालको नगर जिला कोरबा (छ.ग.) के कब्जे से दस्तयाब किया गया है, पीडि़ता को उसके परिजन माता पिता को सुपुर्दगी में दिया गया तथा आरोपी विजय सिंह मरावी को 30 नवम्बर को गिरफ्तार किया जाकर जेआर पर 01 दिसंबर को न्यायालय कोतमा में पेश किया जावेगा। प्रकरण में धारा 366(क), 376, 376(2)(एन), 344 ताहि 3,4,5एल, 6 पाक्सो एक्ट का घटित होना पाये जाने से ईजाफा किया गया है। उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी कोतमा के निर्देशन में थाना प्रभारी बी.एन. प्रजापति, सउनि रामभुवन शर्मा, सउनि पुष्पराज सिहं, आर0 अमित पटेल, आर0 नारेन्द्र सिंह, आर0 राहुल प्रजापति, आर0 सनत द्विवेदी की अहम भूमिका रही है।