मौली सरकार के विरूद्ध साजिश करने वालों पर हो दण्डात्मक कार्यवाही

अजय नामदेव-7610528622 
लोगों ने दिया थाना प्रभारी को ज्ञापन
अनूपपुर। ब्राहमण समाज, साधु संत और समाजसेवियों ने अमरकण्टक थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर जगतगुरू रामराजेश्वराचार्य मौली सरकार के विरूद्ध साजिश एवं पवित्र क्षेत्र अमरकण्टक में धार्मिक अशांति एवं आस्था, विश्वास के साथ खिलवाड करने वालों को दण्डित एवं जिला बदर करने की मॉग की है। ज्ञापन में कहा कि वैष्णव शिरोमणि जगतगुरू रामराजेश्वराचार्य जो कि पवित्र नगरी अमरकण्टक के शीर्ष घार्मिक गुरू हैं और जिनके देश विदेश में हजारों, लाखों भक्तों का समूह है। हिन्दू जनता इनके प्रति आस्था और विश्वास रखती है जबसे पुरातन आश्रम काली गुफा कपिला संगम आश्रम एवं फलाहारी मठ की जिम्मेदारी नर्मदा साधु समाज, गणमान्या नागरिकों एवं हजारों भक्तों द्वारा दी गई, तब से उनके विरूध्द लक्ष्मणदास,रामबाबू जो कि उप्र का रहने का है जिसे लक्ष्मणदास बर्फानी आश्रम द्वारा संरक्षण दिया जाता है। ये लोग आये दिन पवित्र नगरी को अशांत हैं। एवं धार्मिक आस्था एवं विश्वास के साथ खिलवाड कर समाज के प्रतिष्ठित, साधु गुरूओं के खिलाफ साजिश रचते रहते हैं। और हजारों भक्तों की आस्था और विश्वास को तोड रहे हैं। ज्ञापन में कहा कि अभी हाल में जगतगुरू को अपमानित और ब्लैकमेल करने के लिये फर्जी साध्वी बुध्दि बाई का सहारा लेकर जिला मुख्यालय अनूपपुर में क्रमिक अनशन का ढोंग रचा है। जबकि बुध्दि बाई का आधार कार्ड, मतदाता पर्ची कार्ड एवं अधिकार पत्र का कूट रचित रचना कर ब्लैकमेल करने की साजिश रची गई है जिसके कारण ब्राहमण समाज एवं साधु संत समाज पवित्र क्षेत्र के आस्थावान धार्मिक एवं समाजिक व्यक्तियों के अंदर जनाक्रोश उत्पन्न हो गया है। कहा गया कि लक्ष्मणदास के द्वारा पूर्व में भी सोशल मीडिया, वाटसअप,फेसबुक का सहारा लेकर नर्मदा मंदिर के पुजारियों का सामाजिक अपमान किया गया था जिसकी रिपोर्ट स्थानीय थाने में दर्ज कराई जा चुकी है। ज्ञापन में कहा कि यदि त्वरित कार्यवाही पुलिस प्रशासन द्वारा नहीं गई तो जनआंदोलन किया जा सकता है जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

You may have missed