फुनगा में शांति समिति की बैठक संपन्न

Ajay Namdev- 7610528622
अनूपपुर। अयोध्या राम मंदिर को लेकर आने वाले सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू कर दिया गया है। इसी संबंध में फुनगा चौकी में सोमवार को शांति समिति का बैठक आयोजित किया गया जिसमें स्थानीय सरपंच, पत्रकार व नागरिकों को आमंत्रित किया गया। चौकी प्रभारी अनुराधा परस्ते द्वारा लोगों को व्हाट्सएप, फेसबुक, टि्वटर पर आपत्तिजनक टिप्पणी ना करने का अपील की गई। लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखने कहां गया है, वहीं लोगों से धारा 144 का पालन करने कहा गया है। बैठक के दौरान फुनगा सचिव सुनील मिश्रा कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह, पाली सचिव शतानंद शर्मा, अशोक कुमार अग्रवाल के अलावा स्थानीय ग्राम पंचायतों के सरपंच व आम नागरिक मौजूद रहे।