विश्वविद्यालय के छात्र करेंगे उग्र आंदोलन , भूख हड़ताल एवं आमरण अनशन !

0

कमिश्नर को सौंपी शिकायत

(शुभम तिवारी+91 87703 54184)
शहडोल। पं. शंभू नाथ शुक्ल विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर छात्रों ने संभागायुक्त को शिकायत सौंपते हुए मांग की है कि विश्वविद्यालय में स्ववित्तीय पाठ्यक्रमों की फीस कम की जाए, परीक्षा फीस के साथ-साथ स्ववित्तीय पाठ्यक्रमों की द्वितीय किश्त की वसूली की जा रही है, जिसके कारण छात्रों पर दोहरा बोझ पड़ रहा है। चूंकि छात्रों की स्ववित्तीय पाठ्यक्रमों के स्थान पर साधारण डिग्री दी जा रही है। विश्वविद्यालय में सूचना के अधिकार के अधिकार अधिनियम हेतु सूचना बोर्ड नहीं लगा है, जिसे तत्काल लगाया जाए, जिसमें सूचना अधिकारियों के नाम एवं पते तथा निराकरण की समयावधि लिखी जाए। विश्वविद्यालय द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग एवं गरीब सवर्ण छात्रों को मुफ्त स्टेशरी उपलब्ध कराई जाये।
नवीन भवन में हो स्थानांतरित
लाइब्रेरी में छात्रों को पुस्तकें उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं साथ ही छात्रों से अभद्र व्यवहार किया जाता है, स्ववित्तीय पाठ्यक्रमों की पुस्तकें भी तक लाइब्रेरी में उपलब्ध नहीं है, शीघ्र उपलब्ध कराई जाए। विश्वविद्यालय की कक्षाएं शीघ्र नवीन भवन में स्थानांतरित की जाएं।
होगा उग्र आंदोलन
विश्वविद्यालय के संविदा/ अस्थाई कर्मचारियों द्वारा छात्र-छात्राओं से लगातार अभद्र व्यवहार किया जा रहा है, जिसके विरोध में पहले भी कई बार शिकायत की जा चुकी है, किन्तु आज तक उनके विरूद्ध किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है, शीघ्र कठोर कार्यवाही की जाए। स्टूडेण्ट यूनियन की उक्त मांगे शीघ्र पूरी नहीं की जाती तो छात्रहित के लिए उग्र आंदोलन , भूख हड़ताल एवं आमरण अनशन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed