बांधवगढ़ में हुआ पुलिस चौकी भूमि का पूजन
जल्द होगा निर्माण, पुलिस चौकी में होगी सभी सुविधाएं
(शुभम तिवारी+91 78793 08359)
उमरिया। पुलिस निरंतर कठिन परिस्थितियों में कार्य करती है, उनकी जरूरत और सुविधाओं का ध्यान रखना शासन का कार्य है, जिससे वे पूरी लगन और समर्पण से बेहतर कार्य कर सकें। शासन इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है, इससे पुलिस कर्मियों को बेहतर कार्यालय उपलब्ध करने से वे और कुशलता से कार्य कर सकेंगे। पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि विभाग की प्राथमिकता है कि दिन-रात लोगों की सुरक्षा में लगी हमारी पुलिस को बेहतर सुविधायें एवं साधन उपलब्ध कराने की दिशा में यह एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि शासन पुलिस को कार्य करने के लिए जो बेहतर साधन एवं सुविधाएं उपलब्ध करा रही है, उससे पुलिस जवान और अधिक लगन तथा समर्पण से अपना कार्य कर सकेंगे।
अपराधों में आई कमी
पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी का निर्माण के साथ ही उसके आस-पास लगभग 1 एकड़ के क्षेत्र में खाली मैदान भी है, जिसमें अपराध नियंत्रण करने के लिए व पर्यटकों को कोई समस्या न हो सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अंतर्गत जब से पुलिस चौकी स्थापित की गई है, तब से ग्रामीणों का कहना है कि पर्यटन स्थल ताला में अपराधिक गतिविधियाँ बहुत कम हो गई है। पुलिस कप्तान सचिन शर्मा के नेतृत्व में बांधवगढ़ में अपराधों में बहुत कमी आई है, यदि पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा को अपराधिक गतिविधियों की भनक लगती है तो, बांधवगढ़ में ही नहीं बल्कि पूरे जिले में त्वरित कार्रवाई करते हैं।
उच्च मापदण्ड अनुरूप होगा निर्माण
उप पुलिस महानिरीक्षक पी.एस. उइके ने ताला चौकी के भूमि पूजन कार्यक्रम में कहा कि चौकी पूरी तरह आधुनिक होगी, विवेचक के अलग से कक्ष रहेगा। हमारी कोशिश यही है कि स्टाफ को किसी तरह की परेशानी न हो, उच्च मापदंड के अनुरूप निर्माण होगा। सिर्फ यही नहीं यहां पर वाहनों की पार्किंग भी रहेगी। आसपास पौधारोपण किया जाएगा, ताकि हरियाली बनी रहे और भी कई सुविधाएं चौकी में स्टॉफ को मिलेगी। प्रस्तावों को स्वीकृति मिल गई है, बहुत जल्द निर्माण शुरू होगा।
मिले अच्छा माहौल
पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शुक्रवार को ताला चौकी निर्माण की आधारशीला रखी। इस मौके पर थाना चौकी के प्रभारी सहित पुलिस कर्मी उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा ने कहा कि हमारा प्रयास है कि पर्यटन स्थल ताला में अपराधिक गतिविधियाँ कमाई आये, साथ ही चौकी के स्टॉफ को एक बेहतर कार्यालय भी उपलब्ध हो सके, जिसके लिए वरिष्ठों के मार्गदर्शन में कई कार्य किये जा रहे हैं, जिससे हमारे जवानों को एक अच्छा माहौल मिल सके।