पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को बांटे कम्बल

0

(अमित दुबे+8818814739)
शहडोल। पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह ने शुक्रवार को पुलिस थाने में जरूरतमंदों को 103 कम्बल वितरित किए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लोगों को आगे आकर समाज सेवा से जुडऩा चाहिए। जिससे असहाय लोगों की मदद हो सके। पुलिस पीडि़त व्यक्ति की हरसंभव मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है। इसमें लोगों के सहयोग की आवश्यकता होती है। पुलिस अधीक्षक ने बैगा, कोल एवं अन्य समाज के कुल 103 लोगो को इस ठंड के मौसम में कम्बल वितरित किये।
मिलेगी ठण्ड से राहत
जिले में पड़ रही कड़ाके की सर्दी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने जरूरतमंदों को कंबल बांटे, सिंहपुर थाना क्षेत्र के कठौतिया ग्राम में आयोजित कंबल वितरण के सादे समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डीएसपी हेडक्वाटर, यातायात उप पुलिस अधीक्षक अखिलेश तिवारी भी मौजुद थे। बीते कई दिनों से समूचा क्षेत्र कड़ाके की ठंड की चपेट में है। ऐसे में गरीबों के लिए यह सर्दी किसी सितम से कम नहीं है। असहाय, गरीब व जरूरतमंदों को चिन्हित कर करीब 103 जनों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देने के साथ कंबल वितरित किया गया, जिससे उन्हें सर्दी से कुछ राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed