कोतमा के विभिन्न क्षेत्र में 13 से 31 जनवरी तक विद्युत प्रदाय रहेगा अवरुद्ध
Shubham kori-7898119734
अनूपपुर। कोतमा उपसंभाग में आने वाले 33/11 केव्ही उपकेन्द्रों से निकलने वाले फीडरों का पोस्ट मानसून मेन्टीनेन्स का कार्य किया जाना है जिसमें फीडरों से संबंधित क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय सुबह 7 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक अवरुद्ध रहेगा। कार्य की प्राथमिकता के आधार पर दिनांक एवं समय में परिवर्तन किया जा सकता है। आपने बताया कि 13 जनवरी को 11 केव्ही बदरा फीडर अंतर्गत बदरा, बुढ़ानपुर, सकोला, दैखल, पयारी, कदमटोला, अमलई में व 33 केव्ही रिंग फीडर अंतर्गत बिजुरी टाउन, मौहरी, लोहसरा, डोला, बेलिया, कोठी फीडरों के अंतर्गत आनेवाले सभी क्षेत्रों, 15 जनवरी को 33 केव्ही आमाडाड फीडर अंतर्गत आमाडाड, मलगा, पोडी चोडी, भाद, पयारी नं 2 दारसागर, सेमरा, चुकान, बाडी खार, 16 जनवरी को 11 केव्ही कोतमा न्यू फीडर अंतर्गत कोतमा शहर, पसान, लहसुई, चंगेंरी, कुसियरा विकासनगर में व 33/11 केव्ही सब स्टेशन परासी लाईन एवं उपकेन्द्र मेंटिनेंस अंतर्गत परासी, जमुना, लतार, धुरवासिन, पडौर, कोटमी, तितरीपोंडी, छोहरी अंतर्गत समस्त क्षेत्रों में, 17 जनवरी को 33/11 केव्ही सब स्टेशन परासी लाईन एवं उपकेन्द्र मेंटिनेंस अंतर्गत परासी, जमुना, लतार, धुरवासिन, पडौर, कोटमी, तितरीपोंडी, छोहरी अंतर्गत समस्त क्षेत्रों, 17 जनवरी से 19 जनवरी तक 33/11 केव्ही सबस्टेशन निगवानी लाईन एवं उपकेन्द्र मेंटिनेंस अंतर्गत निगवानी, गढ़ी, सारंगढ़, चपानी, लामाटोला, विचारपुर, गोडारू, बसखला, चाका, खोढऱी जर्राटोला, छुलहा अंतर्गत समस्त क्षेत्रों, 20 से 22 जनवरी तक कोतमा ओल्ड फीडर अंतर्गत बदरा, बुढ़ानपुर, सकोला, दैखल, देवगवां, बेलिया, बरगवां, पयारी नं 1, पिपरिया, अमलई अंतर्गत समस्त क्षेत्रों में, 23 व 24 जनवरी को 11 केव्ही कोठी फीडर अंतर्गत कोठी, बहेराबांध, थांनगावं बेलगावं साजाटोला, मझौली, छतई, पिपरिया, के अंतर्गत आनेवाले सभी क्षेत्रों, 27 व 28 जनवरी को 11 केव्ही पोडी-चोंडी फीडर अंतर्गत आमाडाड, मलगा, पोडी चोडी, भाद, पयारी नं 2 दारसागर, सेमरा, चोकान, बाड़ीखार तथा 11 केव्ही बेलिया फीडर अंतर्गत बेलिया, पिपरिया, देवगवां, जोगीटोला, मुडधोवा अंतर्गत समस्त क्षेत्रों में, 29 व 30 जनवरी को 11 केव्ही परासी फीडर अंतर्गत जमुना, लतार, छोहरी, हरद अंतर्गत समस्त क्षेत्रों तथा 30 व 31 जनवरी को 11 केव्ही पसान व जमुना दारसागर फीडर अंतर्गत पसान, भलूमाडा, जमुना, दासागर, बिछियाडांड में विद्युत प्रदाय अवरुद्ध रहेगा। आपने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि विद्युत बिलों का ऑनलाईन भुगतान कर लाईन में लगने की असुविधा से बचें एवं समय की बचत करें।