युवा दिवस पर स्वस्थ शरीर एवं मन के लिये किया गया ”सूर्य नमस्कार”

0

Shubham kori-7898119734
अनूपपुर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्वामी विवेकानन्द के जन्मदिवस युवा दिवस के अवसर पर रविवार को प्रदेश के साथ ही जिले में भी विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार

का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर में प्रात: 9.00 बजे से आयोजित किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधिगण, शिक्षकगण, पत्रकारगण, विद्यार्थीगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने उपस्थित होकर सामूहिक सूर्य नमस्कार किया। इसके साथ ही मॉडल स्कूल जैतहरी में भी शिक्षक और छात्रों ने विद्यालय पर विधिवित प्रणायम के साथ सूर्य नमस्कार किया। सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में आकाश वाणी से पल-प्रतिपल कार्यक्रम के अनुसार गतिविधियां की गयीं। आकाशवाणी केन्द्र द्वारा प्रसारित निर्देशों अनुसार उपस्थित सभी ने कतारबद्ध होकर प्रार्थना की मुुद्रा, हस्त उत्तानासन, पादहस्तासन, अश्व संचालन, पर्वतासन, अष्टांग नमस्कार, भुजगांसन कर सूर्य नमस्कार के आसनों की 12 स्थितियों के क्रम को दोहराया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम् एवं मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed