विश्व योग दिवस पर पंतजलि योग पीठ की योग शिक्षिका मीना गुप्ता द्वारा कपिलधारा स्टेडियम में कराया गया सामुहिक योग
Shubham kori-7898119734
बिजुरी। विश्व योग दिवस के सुअवसर पर पंतजलि योग पीठ की योग शिक्षिका मीना गुप्ता द्वारा बिजुरी नगर के वार्ड क्रमांक 7 कपिलधारा कालोनी के स्टेडियम में सैकड़ो महिलाओ के साथ योग कर योग दिवस मनाया। योग शिक्षिका मीना गुप्ता ने बताया कि विश्व योग दिवस पर कपिलधारा कालोनी की सैकड़ो महिलाओं द्वारा कपिलधारा स्टेडियम में सुबह 8 बजे से 10 बजे तक योगा कर योग दिवस मनाया। योग शिक्षिका मीना गुप्ता ने बताया कि वैसे तो कपिलधारा श्रमिक सदन में सुबह के समय प्रतिदिन योग किया जाता है व किया जा रहा है। जिसमें दिनो दिन महिलाओं की संख्या भी बढ़ती जा रही है। मगर प्रशासन का सहयोग न मिल पाने के कारण इस योग शिविर का मुख्य उद्देश्य पुरा नही हो पा रहा है। श्रमिक सदन हाल जो योग के लिये छोटा पड़ रहा है वही स्टेडियम में गन्दगी की भरमार है कांच के टुकड़े पूरे मैदान में बिखरे है जिससे वहां पर योग करना से महिलाये जख्मी हो सकती है। हमारे देश के प्रधानमंत्री जिन्हाने योग को पूरे विश्व में स्थापित कर योग को महत्व दिया है तथा आज पुरा विश्व 11 जनवरी को योग दिवस के रूप में मनाता है। प्रदेश सरकार भी योग के लिये काफी काम कर रही है, मगर अनूपपुर जिला जो पिछला व आदिवासी जिला माना जाता है जहां योग को काफी महत्व दिया जाना चाहिये मगर हमारे क्षेत्र में योग के लिये कोई सुविधा नही दी जा रही है। जिससे लोगो का मनोबल गिरता जा रहा है।