सहजीवन समिति द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
(अनिल तिवारी+91 88274 79966)
शहडोल। जिले के विभिन्न ग्रामों में ग्रामीण जनों को वित्तीय समायोजन एवं वित्तीय साक्षरता के बारे में जानकारी देने के लिए नाबार्ड बैंक के सहयोग से सहजीवन समिति द्वारा जिले भर में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है पूरे जिले भर में 34 विभिन्न ग्रामों में यह कार्यक्रम आयोजित होगा। आशय की जानकारी देते हुए सहजीवन समिति के वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के संयोजक राजेश मानव ने बताया कि 16 जनवरी से प्रारंभ होकर यह कार्यक्रम फरवरी की 14 तारीख तक होगा। वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के तहत शहडोल जिले के बुढार विकासखंड के ग्राम शाहपुर में ग्राम पंचायत शाहपुर के सरपंच अमृतलाल सिंह, डीडीएम नाबार्ड रविंद्र जोल्हे, एलडीएम शहडोल एस सी माझी, संयुक्त सचिव सहजीवन समिति डॉ. गिरधर माथनकर एवं सामाजिक कार्यकर्ता भूपेश भूषण की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए समाज शिल्पी राजेश मानव ने बताया कि कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन डॉ. गिरधर माथनकर के द्वारा सभा में उपस्थित अतिथियों एवं जन समूह का स्वागत भाषण एवं गीत जीवन में कुछ करना है तो हिम्मत हारे मत बैठो से किया। उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए जिला वित्तीय साक्षरता समन्वयक राम चंद्र द्विवेदी ने वित्तीय साक्षरता की आवश्यकता एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे एस. सी. मांझी ने शासन की विभिन्न वित्तीय लोक कल्याणकारी योजनाओं पर अपनी बात रखी और कहा कि आप सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े और लाभ ले जिससे आर्थिक विषमता दूर हो सके साथ ही उन्होंने कहा कि तकनीकी ज्ञान के उपयोग से अपने धन का सही तरीके से प्रबंधन करना ही वित्तीय साक्षरता है।
मुख्य अतिथि डीडीएम शहडोल रविंद्र जोल्हे ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए वित्तीय समावेशन के तहत शासन द्वारा संचालित प्रमुख योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना आदि को विस्तार से बताते हुए उसका लाभ लेने के लिए जनता को प्रेरित किया, डॉ. गिरधर माथनकर ने उपस्थित ग्रामीण जनों से कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं के साथ जुड़कर ग्रामीण अपनी आर्थिक सुरक्षा और आजीविका को मजबूत कर सकते हैं, किसान क्रेडिट कार्ड, संयुक्त देयता समूह, कृषक क्लब योजना, कृषक उत्पादक संगठन तथा भटिया माता वेजिटेबल फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी, शहडोल अर्बन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के साथ जुड़कर वित्तीय प्रबंधन किया जा सकता है और आर्थिक चुनौतियों का मुकाबला कर सकते हैं । सामाजिक कार्यकर्ता भूपेश भूषण ने वित्तीय साक्षरता की रूपरेखा पर विस्तार से बात करते हुए प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को विस्तार से बताया। सरपंच अमृतलाल सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ आभार प्रदर्शन किया कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन राजेश मानव द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि 16 जनवरी 2020 को शाहपुर कंठी टोला से प्रारंभ वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम बुढार विकासखंड के ग्राम पड़रिया , बेलिया , रामपुर सिधली, धुम्मा डोल, कुड़ेली, खम्हरिया ,कुम्हेडिऩ,टेंघा, घुनघुटा तथा सोहागपुर ब्लॉक के भानपुर, भमरहा,मिठौरी, जोधपुर, खैरहा,पड़मनिया,पथखई, केरहा, तथा गोहपारू विकास खंड के ग्राम चुहिरी, बारूतारा व व्योहारी विकासखंड के ग्राम रसपुर,केल्हारी व भोलहरा में आयोजित होगा।