एयर फोर्स की भर्ती रैली में सफल होने हेतु आदिवासी युवाओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र 31 जनवरी तक आमंत्रित

0

Shubham kori-7898119734 
अनूपपुर| आदिवासी वित्त एवं विकास निगम अनूपपुर के शाखा प्रबंधक तथा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विवेक पाण्डेय ने बताया कि अनूपपुर जिले में 22 फरवरी से 27 फरवरी के मध्य भारतीय वायु सेना भर्ती रैली का आयोजन आईटीआई परिसर अनूपपुर के समीप क्रिकेट खेल मैदान में किया जाएगा। भर्ती रैली के पूर्व जिले के आदिवासी युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिये जाने हेतु उनसे 31 जनवरी 2020 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। भारतीय वायु सेना हेतु आयोजित विशेष रैली में 17 वर्ष 06 माह से लेकर 19 वर्ष 06 माह तक आयु वर्ग के अविवाहित पुरूष युवा शामिल हो सकेगें। आवेदक अनूपपुर का मूल निवासी हो, कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण हो, साथ ही साथ अंग्रेजी विषय में भी 50 प्रतिशत से अधिक अंक हो। आवेदक की ऊंचाई 165 सेमी से अधिक होनी चाहिये। एनसीसी सर्टिफिकेट धारियों को परीक्षा में नियमानुसार प्राथमिकता मिलेगी। प्रशिक्षण हेतु इच्छुक आवेदक कार्यालयीन समय में आदिवासी वित्त एवं विकास निगम अनूपपुर, कलेक्ट्रेट कक्ष क्रमांक 63 में उपस्थित होकर अपने बायोडाटा के साथ आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed