मुख्यमंत्री ने तीन दिवसीय नर्मदा महोत्सव का किया शुभारंभ

(Amit Dubey-8818814739)
अनूपपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि भारतीय संस्कृति दिलों को जोडऩे वाली संस्कृति है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमारी विविध संस्कृतियों के बाद भी भारत एक है हमें इसका सम्मान करना चाहिए, यह संस्कृति हमारी शक्ति है जिस पर विश्व आश्चर्य करता है। उन्होंने कहा कि नर्मदा महोत्सव भी भारतीय संस्कृति का ही एक अंग है। यह महोत्सव हर वर्ष मनाया जायेगा। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अमरकंटक में तीन दिवसीय नर्मदा महोत्सव के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि अमरकंटक क्षेत्र का विकास तेजी से किया जा रहा है। आज हमारी सबसे बड़ी चुनौती कृषि क्षेत्र और नौजवानों की है, युवाओं को रोजगार चाहिए। प्रदेश में युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो इसके प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में जय किसान फसल ऋण माफी योजना में प्रथम चरण में 21 लाख किसानों का कर्जा माफ हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों का 2 लाख रुपए तक का कर्जा माफ करने का वचन दिया था, कर्ज माफी का कार्य तेजी से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश का चेहरा तेजी से बदल रहा है, मध्य प्रदेश की तुलना छोटे प्रदेशों से नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में नए निवेश को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इससे प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेगी, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, मध्य प्रदेश की नई पहचान बनेगी। उन्होंने कहा कि हम मध्य प्रदेश का एक नया इतिहास बनाने की प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं।
समारोह को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष एन.पी. प्रजापति ने नर्मदा महोत्सव पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सनातन धर्म की पवित्र और पावन नर्मदा नदी के उद्गम स्थल से शुरू की गई बयार खंभात की खाड़ी तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि अमरकंटक क्षेत्र में भालुओ की बहुलता को दृष्टिगत रखते हुए जामवंत वन्य प्राणी पार्क बनाना उचित होगा। समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश के खनिज साधन मंत्री एवं अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि नर्मदा उत्सव के लिए प्रति वर्ष बजट में प्रावधान किया जाए। उन्होंने कहा कि अमरकंटक क्षेत्र में पर्यटन वन विकास और अध्यात्म के क्षेत्र में बहुत संभावनाएं हैं। जिसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अनूपपुर द्वारा आदिवासी छात्र-छात्राओं को परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इससे इस क्षेत्र के आदिवासी युवाओं को लाभ होगा। आपने जिले के विकास के लिए एक वर्ष में किए गए कार्यों की जानकारी दी।
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक पुष्पराजगढ़ फुन्देलाल सिंह मार्को ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आदिवासी समुदाय के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मदद योजना, बच्चे के जन्म पर खाद्यान्न वितरण योजना, प्रदेश सरकार की अभिनव योजना है। समारोह में कलेक्टर अनूपपर चन्द्रमोहन ठाकुर ने नर्मदा महोत्सव समारोह में जिले में एक वर्ष में किए गए विकास कार्यो एवं शिक्षा, कृषि, उद्यानिकी विकास सहित अन्य गतिविधियों के उपलब्धियों की जानकारी दी। इसके पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तीन दिवसीय अमरकंटक नर्मदा महोत्सव का दीप प्रज्वलित कर और कन्या पूजन कर शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पवित्र नगरी अमरकंटक में मां नर्मदा के उद्गम स्थल में पूजा अर्चन की तथा प्रदेश के सुख समृद्वि एवं प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की । मुख्यमंत्री श्री नाथ मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में तीन दिवसीय मां नर्मदा महोत्सव का शुभारंभ किया । इस अवसर पर मां नर्मदा मंदिर , उद्गम स्थल एवं परिसर को सजाया संवारा गया था। मां नर्मदा के उद्गम स्थल नर्मदा मंदिर अमरकंटक से नर्मदा की शोभायात्रा निकाली गई । जिसमें मां नर्मदा को रथ में विराजमान किया गया था । मुख्यमंत्री कमलनाथ अमरकंटक मंदिर परिसर से निकाली गई शोभायात्रा में षामिल हुए ।
तीन दिवसीय अमरकंटक नर्मदा महोत्सव 2020 के अवसर पर उन्होंने साधु-संतों का शाल-श्रीफल से सम्मान किया। सम्मानित होने वाले साधु-संतों में महामंडलेश्वर कम्प्यूटर बाबा अध्यक्ष मां नर्मदा, क्षिप्रा एवं मंदाकिनी नदी न्यास एवं समस्त सहयोगी नदियां मध्यप्रदेश शासन, आचार्य महामण्डलेश्वर ब्रम्हार्षि रामकृष्णानंद जी महाराज मार्कण्डेय आश्रम अमरकंटक, महामण्डलेश्वर रामभूषण दास जी महाराज शांति कुटी आश्रम अमरकंटक, जगतपुर रामराजेश्वराचार्य मौली सरकार फलाहारी आश्रम अमरकंटक, हिमाद्री मुनि जी कल्याण सेवा आश्रम अमरकंटक तथा मृत्युंजय आश्रम अमरकंटक के प्रतिनिधि व्यवस्थापक योगेश जी शामिल रहे।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अमरकंटक नर्मदा महोत्सव 2020 के तीन दिवसीय कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर अमरकंटक की बेटी मां नर्मदा है के मान्यता स्वरूप मां नर्मदा को साक्षी मानकर प्रतीक स्वरूप 5 कन्याओं का पूजन किया तथा उन्हें उपहार भेंट किया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत 100 मेधावी बालिकाओं को 1500 रुपए के मान से प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।
आदिवासी बाहुल्य अनूपपुर जिले के उत्पादों को बाजार दिलाने तथा स्थानीय कलाकारों को मंच दिलाने के उद्देश्य से प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज अमरकंटक नर्मदा महोत्सव 2020 के शुभारंभ के अवसर पर अमरकंटक कोदो, अमरकंटक नर्मदा उद्गम जल, अमरकंटक संजीवनी गुलबकावली अर्क को लांच किया।
अमरकंटक नर्मदा महोत्सव 2020 में आज मुख्यमंत्री कमलनाथ का आदिवासी परम्परा के अनुरूप भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर बैगा पगड़ी, वीरन माला, गुदुम कोटी, बीजापुरी काष्ठ शिल्प से निर्मित मां नर्मदा की प्रतिमा, गोंड़ी चित्रकारी, अमरकंटक की स्मृति की टोकरी जिसमें नर्मदा नदी उद्गम जल, अमरकंटक कोदो, मां नर्मदा का भोग प्रसाद, अमरकंटक संजीवनी गुलबकावली अर्क, अमरकंटक क्षेत्र में मिलने वाली शुद्ध शहद, अमरकंटक के मंदिरों में चढ़ावे के नारियलों से बने लड्डू भेंट किया गया।
समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद दिग्विजय सिंह, प्रदेश के आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम, प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष अनूपपुर श्रीमती रूपमती सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक अनूपपुर बिसाहू लाल सिंह, विधायक बिछिया नारायण सिंह पट्टा, विधायक कोतमा सुनील सराफ, जिला योजना समिति के सदस्य जयप्रकाश अग्रवाल, कमिश्नर आर.बी. प्रजापति, कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed