सत्येंद्र कुमार शुक्ल होंगे पुलिस अधीक्षक शहडोल

(शुभम तिवारी+91 78793 08359)
शहडोल । मध्यप्रदेश शासन द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के पदस्थ अधिकारियों की नवीन पदस्थापना की सूचि जारी की गई है। जिसमें जिले में वर्तमान में पदस्थ पुलिस अधीक्षक अनिल कुशवाह रीवा के उपमहानिरीक्षक बनाये गए है वही सतेन्द्र कुमार शुक्ला सेनानी 2 रीं वाहिनी विसबल ग्वालियर से शहडोल जिले के पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण करेंगे । जी जनार्दन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जेएनपीए को शहडोल रेंज का अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बनाया गया है ।