खुली खदान में चोरों का धावा लंबी फौज के बाद रोकने में नाकामयाब कोल प्रबंधन

खुली खदान में चोरों का धावा लंबी फौज के बाद रोकने में नाकामयाब कोल प्रबंधन
शहडोल । जिले के धनपुरी थाना अंतर्गत कोल इंडिया के सोहागपुर एरिया की अमलाई खुली खदान में अज्ञात बदमाशों ने 25 से 30 की संख्या में माइंस में घुसकर चोरी की नियत से डीजल और लोहा तथा अन्य उपकरण चुराने का प्रयास किया। जिसका विरोध करने पर कोल प्रबंधन के मुनीराम पाठक और शैलेंद्र मिश्रा के साथ बदमाशों द्वारा मारपीट की गई।
यही नहीं कालरी क्षेत्र में रखे डोजर व अन्य मशीनी उपकरणों को क्षतिग्रस्त भी किया गया, रविवार की सुबह प्रबंधन के अमलाई ओसिएम में पदस्थ करीब एक दर्जन अधिकारी और कर्मचारी अपनी सुरक्षा की चिंता को लेकर एकजुट हो गए और उन्होंने एरिया के अधिकारियों को इस घटना की जानकारी देने के बाद धनपुरी थाना पहुंचकर बदमाशों के खिलाफ शिकायत देते हुए कार्यवाही की मांग की। थेन पहुँचने वालो में अजय द्विवेदी ,आरएन सिंह, आरके सिंह, राजेंद्र साकेत,दिनेश प्यासी ,सीके मिश्रा,विजय मौर्य, तुलाराम ,अनूप मिश्रा, नारायण गुप्ता, समीर शुक्ला, नीरज पांडे, विनोद तिवारी, सुधीर सिंह,योगेंद्र शुक्ला,दिलीप पांडे, अजय सिंह,जिनमे मुनीराम पाठक और शैलेंद्र मिश्रा के साथ मारपीट की गई इनके अलावा मुस्ताक अहमद, पुष्पेंद्र सिंह,गैंदलाल सभी अमलाई वसीम के कर्मचारी शामिल थे
कर्मचारियों ने एसडीओपी धनपुरी को भी इसकी जानकारी दी और अभी से कुछ देर पहले एसडीओपी धनपुरी थाना पहुंचे जिससे कालरी से आए प्रतिनिधि मंडल द्वारा उनसे मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया गया।
सुरक्षाकर्मियों की लंबी फौज पर बेबस कालरी प्रबंधन
सवाल ये उठता है कि कोल इंडिया के सोहागपुर एरिया कि लगभग खदानों में कोल इंडिया के स्थाई सुरक्षा कर्मियों की फौज बैठी हुई है,यही नहीं निजी सुरक्षाकर्मियों को हटाने के बाद यहां सीआईएसफ की टीमें भी तैनात की गई हैं, जो हथियारों से लैस होती हैं और माइन्स
की सुरक्षा उनके जिम्मे में रहती है, संसाधनों से परिपूर्ण और आर्थिक दृष्टि से मजबूत होने के बाद भी कोल इंडिया का स्थानीय अमला चंद कबाड़ीयों के आगे बौना कैसे साबित हो रहा है यह समझ से परे है।
खबर तो यह भी है कि स्थानीय माइन्स के निचले स्तर के कर्मचारी ही ऐसे बदमाशों को प्रश्रय देते हैं और उन्हें खुद ही खदानों में अंदर आने का रास्ता बताते हैं, जब दोनों के बीच इस चोरी के डीजल और उपकरणों से होने वाली आय के बंटवारे को लेकर विवाद होता है,तो मामला थाने पहुंच जाता है,हालांकि इस बात की स्पष्ट जानकारी नहीं है कि बीती रात घटना में भी ऐसा ही हुआ था,लेकिन सभी संसाधन होने के बाद जब सैकड़ा पर सुरक्षाकर्मी अपने अधिकारों की रक्षा नहीं कर तो धनपुरी पुलिस के चंद सिपाही कैसे उनके परीक्षेत्र में जाकर 24 घंटे ड्यूटी देकर उन्हें सुरक्षा दे पाएंगे।
कोल प्रबंधन के कर्मचारियों के द्वारा दी गई शिकायत के बाद एसडीओपी ने उन्हें उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है, आगे क्या होता है यह तो समय ही बताएगा, पुलिस आरोपियों पर कार्यवाही करती है या फिर कर्मचारियों को कार्यवाही का झुनझुना देकर उन्हें रवाना कर देती है, पूरे मामले से इस बात का खुलासा तो हो ही गया कि सोहागपुर एरिया के अमलाई धनपुरी और खैरहा थाना क्षेत्रों में कबाड़ माफिया उफान पर है और हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि एक-दो नहीं बल्कि दर्जनों की संख्या में हथियारबंद खदानों में घुसने लगे हैं और चोरी नहीं अब डकैती के अंदाज में यहां से लोहा डीजल और अन्य उपकरण चोरी कर लिए जा रहे हैं और कोल प्रबंधन इसके सामने हाथ बांधे बेबस नजर आ रहा है,इस पूरे मामले में बूढ़ार खैरहा धनपुरी और अमलाई थानों की पुलिस भी कठघरे में खड़ी नजर आ रही है।