खनिज विभाग की कार्रवाही @ हड़हा में अवैध रेत से लदी दो ट्रैक्टर जब्त

खनिज विभाग की कार्रवाही @ हड़हा में अवैध रेत से लदी दो ट्रैक्टर जब्त
शहडोल। खनिज विभाग द्वारा माफिया के खिलाफ बीते सप्ताहभर से लगातार कार्यवाहियाँ की जा रही हैं , शुक्र व शनि के बाद आज सोमवार को भी खनिज विभाग की टीम ने ग्राम सेमरा में जाँच के दौरान अवैध रेत से लदे दो वाहनों को जब्त करने की खबर है, ग्राम हड़हा में अभी से कुछ घण्टों पहले सेमरा निवासी धरमा पाण्डेय और संदीप साहू की ट्रैक्टर अवैध रेत से लदी हुई पकड़ी गई है, जिसे सुरक्षा की दृष्टि से पप्पी सिंघानिया में खड़ा कराए जाने की खबर है।
हालांकि इस सम्बंध में अधिक जानकारी के लिए खनिज विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क साधने के प्रयास किया गया लेकिन सम्पर्क नही हो सका , दूसरी तरफ खनिज विभाग की लगातार कार्यवाहियों से माफिया में हडकंम्प की स्थिति बनी हुई है।