पिता की जगह पुत्र बांट रहे राशन जमकर हो रहा गोलमाल

0

Shubham kori-9039479141,7898119734
अनूपपुर। तहसील अनुपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत दैखल में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान में इन दिनों जमकर गोलमाल किया जा रहा है पिता की जगह पुत्र सेल्समैन बन कर राशन की बिक्री कर रहे हैं वही ग्रामीणों का आरोप है कि हर पल में कम राशन देकर उन्हें भगाया जाता है वही सेल्समैन पुत्र का कहना है कि जितना मैं दे रहा हूं उतना रख लो नियम कानून बताओगे तो राशन भी ना मिल पाएगा जिससे ग्रामीण भयभीत होकर कम राशन लेकर ही संतोष कर लेते हैं।
बिना निविदा सहायक सेल्समैन की भर्ती
ग्राम दैखल में विगत वर्षों से सेल्समैन विजय गौतम रहे हैं जहां अचानक सेल्समैन की जगह उनका पुत्र दिनेश गौतम आकर राशन विक्री करने लगते हैं जो जांच का विषय है कि बिना निविदा जारी हुए हैं कैसे सहायक सेल्समैन की भर्ती हो गई वहीं समिति प्रबंधक पर जबरन कर्ज पटाने के लिए प्रताड़ित किए जाने का आरोप भी कई किसानों ने लगाए हैं।
आए दिन बंद रहती है दुकान
शासकीय उचित मूल्य दुकान जहां से गरीबों का राशन उपलब्ध हो पाता है वहां माह में केवल 2 बार दुकान खोले जाने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ता है वही सेल्समैन पुत्र द्वारा मनमाना रवैया अपनाते हुए माह में सिर्फ दो बार ही शासकीय उचित मूल्य दुकान को खोलते हैं जिससे सही मायने में राशन दुकान बंद होने की वजह से नहीं ले पाते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed